प्रेगनेंसी के दौरान करी यूपीएससी की तैयारी, साथ मे की जॉब और बन गई IAS

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. kasuti khabar

प्रेगनेंसी के दौरान करी यूपीएससी की तैयारी, साथ मे की जॉब और बन गई IAS

IAS-Padmini


Ias padmini narayan succes story : देश के कितने ऐसे युवा हैं जो देश की सेवा करना चाहते हैं उसके साथ-साथ लोगों के लिए प्रेरणा भी बनना चाहते हैं हर साल कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की प्रेरणादायक कहानियां मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचती है

उनके द्वारा की गई मेहनत लगन अन्य तैयारी कर रहे यूपीएससी के विद्यार्थियों के लिए एक सबक होती है जिनसे को सीखते हैं कि किस प्रकार उनको तैयारी करनी चाहिए ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है आईएएस पद्मिनी नारायण की जिन्होंने न केवल भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं को पास किया है बल्कि जॉब करते हुए भी एक आईएएस अधिकारी बन गई है।

IAS-Padmini
पद्मिनी नहीं यूपीएससी सीएसई 2019 में अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही ऑल इंडिया में 192 रैंक हासिल की थी जिसके बाद वह एक आईएएस अधिकारी बनी पद्मिनी के लिंडन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल आर के पुरम से अपनी शिक्षा हासिल की उसके बाद गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और 2013 में गुरुग्राम के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है

एक इंटरव्यू के दौरान पद्मिनी ने बताया कि किस टेक्निक से उन्होंने इस यूपीएससी की पढ़ाई को पूरा किया है उन्होंने कहा कि जिस समय वह अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर रही थी उस समय उन्हें पर्यटन मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया था वह एक असफल प्रयास के बाद बेहतर परिणाम के लिए अपनी रणनीति और संस्थान बदल लिए उन्होंने एक विषय के लिए केवल एक पुस्तक सही तैयारी करने का निर्णय किया।

ias
पद्मिनी कहती है कि यदि इंसान अपने लिए ग्राहक खोज लिए तो कुछ भी कर सकता है उन्होंने आगे बताया कि जो लगने लगा कि उनकी तैयारी पूरी हो गई है और अब उन्हें प्रैक्टिस की बहुत जरूरत है पद्मिनी ने कहा कि परीक्षा से पहले उसकी तैयारी के लिए उत्तर लिखने का अभ्यास करना काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने यह भी कहा कि जब वह पढ़ती थी तो पूरे दिन टॉपिक सेट कर लेती थी वह दिल्ली की घटनाओं पर अप टू डेट रहने के लिए अपने कार्यालय आते जाते समय अखबार पढ़ती थी,

IAS-Padmini
समय के साथ-साथ इंसान की जिम्मेदारियां भी बदलती है एक इंटरव्यू के दौरान पद्मिनी ने यह भी खुलासा किया कि जब वह प्रेग्नेंट थी और तब वह अपनी तैयारियां कर रही थी इस समय तैयारी के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी था

उन्होंने आगे कहा कि वह रोजाना 20 से 25 मिनट का ब्रेक लेती थी और अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखती थी पद्मिनी के अनुसार यदि आप आवश्यक प्रयास करने को तैयार है तो आप को सफल करने से कोई नहीं रोक सकता असफलता आपके रास्ते में नहीं आ सकती है
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured