कटहल की खुशबू से आकर्षित हो रहे हाथी, कर रहे भारी नुकसान

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. kasuti khabar

कटहल की खुशबू से आकर्षित हो रहे हाथी, कर रहे भारी नुकसान

elephant


Haryana Khabar : फिलहाल हाथियों से ही जुड़ा एक मामला काफी चर्चा में है, जिसने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है। हाथियों की गिनती दुनिया के सबसे भारी जीवों में होती है। वैसे तो शेरों को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन एक तरह से देखें तो हाथी उनसे भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।

अगर वो अपने पर आ जाएं तो शेरों को तो पलभर में छक्के छुड़ा देंगे। इसीलिए शेर हाथियों से कभी भी भिड़ने की गलती नहीं करते। आमतौर पर तो हाथी जंगलों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई लोग इन्हें पालते भी हैं और अब तो जंगली हाथी भी धीरे-धीरे इंसानी बस्तियों की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, कटहल की खुशबू हाथियों को अपनी ओर खींच रही है। इसकी वजह से वो जंगलों से गांवों की ओर रूख कर रहे हैं और भारी तबाही भी मचा रहे हैं। हालांकि ये दिक्कत उन जगहों पर ज्यादा देखने को मिल रही है, जो जंगलों के आसपास बसे हुए हैं।

elephant

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के एक गांव सेमरताल महिजोर में हाथियों का झुंड जमकर तबाही मचा रहा है। वे पके कटहल की खुशबू से गांव की ओर भागे चले आ रहे हैं और फलों को तोड़कर खाने के चक्कर में मकानों पर भी धावा बोल रहे हैं। कटहल खाने के चक्कर में उन्होंने कई मकान गिरा दिए हैं।

जानकार बतातें हैं कि हाथियों को पके कटहल बहुत पसंद हैं। उसकी खुशबू दूर तक जाती है, जिससे हाथी जंगल से खींचे चले आते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं, जिसमें हाथी पेड़ों से कटहल तोड़ते नजर आए हैं। हालांकि इस दौरान हाथी इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि जिस पेड़ से वो कटहल तोड़ रहे हैं, वो टूटकर गिरे नहीं। इसलिए वो पेड़ों पर ज्यादा दबाव नहीं डालते।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला जब वन विभाग के पास पहुंचा तो उन्होंने एक बेहद ही अजीबोगरीब फैसला लिया। उन्होंने गांव वालों को सलाह दी कि वो पके हुए कटहलों को तोड़कर गांव के बाहर रख दें, ताकि हाथियों का झुंड उन कटहलों को खाकर वहीं से वापस जंगल में चला जाए, वो गांव में न घुसें।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured