रेवाड़ी में गर्लफ्रेंड ने रची लूट की कहानी झूठी, नशेड़ी बॉयफ्रेंड को दिए 5 लाख रुपए, फ्रेंडशिप के बारे में बताने की दी धमकी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

रेवाड़ी में गर्लफ्रेंड ने रची लूट की कहानी झूठी, नशेड़ी बॉयफ्रेंड को दिए 5 लाख रुपए, फ्रेंडशिप के बारे में बताने की दी धमकी

नशे का आदि है आरोपी


 हरियाणा खबर : रेवाड़ी में 2 दिन पहले घर से पौने 7 लाख रुपए की डकैती की कहानी झूठी निकली। घर में डकैती नहीं, बल्कि लड़की ने ही अपने बॉयफ्रेंड को 5 लाख रुपए खुद दिए थे। आरोपी बॉयफ्रेंड नशे की जरूरत पूरी करने के लिए लड़की पर पैसे देने का दबाव बना रहा था।

साथ ही परिवार के सामने फ्रेंडशिप उजागर करने की धमकी भी दी थी। जिसके चलते लड़की ने इस पूरी कहानी को रच दिया। CIA और पुलिस ने मिलकर आरोपी बॉयफ्रेंड संस्कार को गिरफ्तार कर लिया है।

DSP नरेंद्र सांगवान ने बताया कि आरोपी संस्कार रेवाड़ी के मयूर विहार का रहने वाला है। उसने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से BCA की पढ़ाई की है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते वक्त ही वह नशा करने लग गया। एक साल पहले 2022 में उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए राजस्थान की एक कंपनी में CEO के पद पर कार्यरत व्यक्ति की बेटी शालू से हो गई । दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत होने लगी और एक-दो बार दोनों आपस में मिले भी । कुछ दिन से आरोपी संस्कार लड़की पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। उसके पास नशा करने के लिए पैसे नहीं थे।

संस्कार लड़की पर हर रोज दबाव बना रहा था। संस्कार धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके परिवार के सामने दोनों की फ्रेंडशिप के बारे में बता देगा। जिसके चलते 7 जुलाई को शालू ने सेक्टर-4 स्थित अपने घर के पास उसे बुलाया और घर के पीछे जाकर एक पॉलीथिन में 5 लाख रुपए दे दिए। उस वक्त शालू के घर में कोई नहीं था। कंपनी में CEO पिता महेश कुमार कंपनी और अध्यापक मां स्कूल में गई हुई थी। छोटा भाई भी स्कूल गया हुआ था। पैसे देने के बाद घबराई लड़की ने घर में डकैती की झूठी कहानी रच दी।


वारदात के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की ने सिर और हाथ पर चोट दिखाई थी। बताया था कि उसके ऊपर चाकू से वार किया और सिर में पिस्टल के बट से हमला किया। DSP ने बताया कि लड़की ने अपने हाथ पर खुद ब्लेड से वार किया था और सिर दीवार में मारकर चोट पहुंचाई थी।


बताया जा रहा है कि  रेवाड़ी के सेक्टर-4 में कोठी नंबर 2041 में फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले महेश कुमार मूलरूप से राजस्थान के गांव हिंगबाहेड़ा के रहने वाले है और शाहजहांपुर की एक कंपनी में CEO के पद पर कार्यरत है। 7 जुलाई को उनकी बेटी शालू घर में अकेली थी।

शालू ने बताया था कि दोपहर करीब ढाई बजे वह बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। तभी दरवाजे की चिटकनी उखाड़ कर घर के अंदर 2 बदमाश घुस आए। वह नहाकर बाथरूम से बाहर आई तो 2 बदमाश घर के कमरों को खंगाल रहे थे और उससे अलमारी की चाबी मांगी। उसने मना किया तो उस पर एक ने चाकू तो दूसरे ने सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया और अलमारी में रखे 6 लाख 70 हजार रुपए लूट कर

शालू द्वारा आरोपी संस्कार के डर के मारे गढ़ी गई ये कहानी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और पुलिस ने दो दिन के अंदर आरोपी को तलाश कर इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने उस वक्त डकैती सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसे अब धारा 384 में बदल दिया गया है। क्योंकि आरोपी ने जबरन दबाव बनाकर पैसे वसूले हैं

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured