कुरुक्षेत्र में 5.76 लाख ठगने वाला गिरफ्तार, 51 हजार बरामद, कनाडा में जॉब ऑफर का फर्जी लेटर दिखाकर चूना लगाया

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

कुरुक्षेत्र में 5.76 लाख ठगने वाला गिरफ्तार, 51 हजार बरामद, कनाडा में जॉब ऑफर का फर्जी लेटर दिखाकर चूना लगाया

आरोपी गिरफ्तार


 हरियाणा खबर : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की लक्ष्मण कॉलोनी में वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर 5.76 लाख रुपए ठगने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि शर्मा उर्फ रुद्र निवासी रालिया टावर ढकौली जिला मोहाली (पंजाब) के कब्जे से 51 हजार रुपए बरामद किए गए है। इसी मामले में पुलिस ने 30 जून को आरोपी कपिल शर्मा उर्फ गैरी उर्फ कप्पू निवासी अमृतसर को गिरफ्तार किया था। आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लेकर सवा लाख रुपए बरामद किए थे।

 राजेश कुमार निवासी दुर्गा नगर ने बताया था कि उसकी लक्ष्मण कॉलोनी में आयुर्वेदिक दवा की दुकान है। उसके पास सेक्टर-7 निवासी रवि शर्मा आता था। रवि ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने का झांसा दिया। 13 जनवरी 2022 को आरोपी ने 50 हजार रुपए लेकर 19 जनवरी को उसे कनाडा की एक कंपनी का जॉब ऑफर लेटर दिया। इस लेटर को देने के नाम पर भी उसने 50 हजार लिए थे।


कुछ दिन बाद आरोपी ने चंडीगढ़ में उसकी मुलाकात करण ढींढसा व कपिल शर्मा से कराई थी। उसके बाद आरोपियों ने उससे फीस के नाम पर 25 हजार, मेडिकल के 8500 रुपए, वर्क परमिट की फीस 2 लाख 25 हजार 600 रुपए सहित अलग-अलग समय पर एक लाख 82 हजार, 40 हजार, 28 हजार 500 व 60 हजार सहित कुल 5.76 लाख रुपए लिए, मगर आरोपियों ने उसे कनाडा नहीं भेजा। जॉब ऑफर लेटर भी फर्जी निकला।

शिकायत पर पुलिस ने कृष्णा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करके जांच करते हुए कपिल को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर दूसरा आरोपी रवि भी पकड़ा गया। उससे 51 हजार रुपए बरामद करके आरोपी को जेल भेज दिया गया।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured