इस Ips officer ने किए बड़े कारनामे, मांग में सिंदूर और लिपस्टिक लगा करता था ड्यूटी, जानिए कौन है ये आईपीएस अधिकारी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

इस Ips officer ने किए बड़े कारनामे, मांग में सिंदूर और लिपस्टिक लगा करता था ड्यूटी, जानिए कौन है ये आईपीएस अधिकारी

ig


DK Panda IG UP Police : यूपी पुलिस के पूर्व आईजी डीके पांडा की कहानी ने लोगों को चौंका दिया है। इस ऑफिसर ने अपना पूरा जीवन कृष्ण भक्ति को दे दिया था , ये यूपी पुलिस के आईजी डीके पांडा, जिनका पूरा नाम है देवेन्द्र किशोर पांडा । डीके पंडा ने कुछ क्षण में अपनी जिंदगी को बदल दिया था ।


उन्होंने वर्ष 2005 में एक अचानक निर्देश पर अपने जीवन के मोड़ बदल दिए। उन्होंने 16 श्रृंगार के साथ ड्यूटी पर आना शुरू किया था, जिसके दौरान वे महिलाओं के अंगवस्त्र में रहते थे। उन्होंने खुद को कृष्ण की राधा घोषित कर दिया था, कहते हुए कि भगवान ने उन्हें सपने में आकर यह सच्चाई बताई थी।

ig

रिपोर्ट्स के अनुसार, डीके पांडा ने कई सालों तक छिपे-छुपे रूप में राधा बनकर अपनी ड्यूटी निभाई। उनके इस आचरण की वजह से यूपी पुलिस को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी और कई लोगों ने उनकी शिकायत भी की थी।

साल 2005 में, अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला करते हैं, डीके पांडा ने एक नया यात्रा का आगाज किया। उन्हें 2007 में रिटायर होना था, लेकिन 2 साल पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया।

ig

हालांकि अब डीके पांडा ने दूसरी राधा के रूप को त्याग दिया है और वे अब कृष्णानंद बन गए हैं। वे अभी भी कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं और अपने घर से ही पूजा-पाठ करते हैं। मीडिया से बातचीत में वे बताते हैं कि अब वे संत बन गए हैं और सार्वजनिक जीवन से उनका कोई लेन-देन नहीं है।

ig

इस अद्वितीय कहानी ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है कि जिंदगी के किसी भी मोड़ पर इंसान नए रास्तों पर चल सकता है और अपने जीवन को नई दिशा दे सकता है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured