Ola S1 Pro के टक्कर का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 201 Km की रेंज और 70 की टॉप स्पीड के साथ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Trending News

Ola S1 Pro के टक्कर का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 201 Km की रेंज और 70 की टॉप स्पीड के साथ

पितृ पक्ष में  अधिक महत्वपूर्ण है इंदिरा एकादशी  , जाने   पूजन विधि  और मुहूर्त


ePluto 7G Max  : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी (Pure EV) ने ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी ने बताया है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन में शुरू की जाएगी.

 

Pure EV

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता प्योर ईवी (Pure EV) ने ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी ने बताया है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन में शुरू की जाएगी.

Pure EV

रेट्रो डिजाइन का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. इनमें मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट रंग शामिल हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3.5 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक से पॉवर मिलती है. स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 3.21 बीएचपी का पीक पॉवर आउटपुट देता है.

Pure EV

इसमें AIS-156 सर्टिफाइड बैटरी पैक लगाया गया है जो कि AI पाॅवर्ड स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आता है. स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. स्कूटर की बैटरी पर 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है. वहीं इसमें 70,000 किलोमीटर का एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर किया जा रहा है.

Pure EV

ePluto 7G Max स्कूटर को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है. इसमें एराउंड एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और राउंड रियर व्यू मिरर मिलते हैं. कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर स्मार्ट रिजेनेरेटिव टेक्नोलॉजी से लैस है. राइडर की सुविधा को बढ़ाने के लिए इसमें रिवर्स मोड और पार्क असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Pure EV

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटो पुश फंक्शन दिया गया है जिससे स्कूटर अपने आप 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आगे बढ़ते रहता है. इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने यह स्कूटर उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो रोजाना लागग 100 किलोमीटर का सफर तय करते हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured