गार्डनिंग में बनें माहिर , बागवानी के दौरान कभी न करें 5 गलतियां, हरे-भरे पौधे भी हो जाएंगे खराब

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Lifestyle

गार्डनिंग में बनें माहिर , बागवानी के दौरान कभी न करें 5 गलतियां, हरे-भरे पौधे भी हो जाएंगे खराब

गार्डनिंग में बनें माहिर , बागवानी के दौरान कभी न करें 5 गलतियां, हरे-भरे पौधे भी हो जाएंगे खराब 


गार्डनिंग में बनें माहिर , बागवानी के दौरान कभी न करें 5 गलतियां, हरे-भरे पौधे भी हो जाएंगे खराब 

Gardening News : : घर के आसपास हरियाली और बगीचा सभी चाहते हैं. ये ना केवल हवा को शुद्ध करता है बल्कि खूबसूरती को बढ़ाने का भी काम करता है. ऐसे में अगर आप भी अपने आसपास या बालकनी में पौधे लगाते हैं या नया नया गार्डेनिंग का शौक है तो आपको यह जानना जरूरी है कि किन गलतियों को करने से हमें बचना चाहिए. दरअसल, अक्‍सर लोग गार्डेनिंग के दौरान छोटी छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से हरे भरे खूबसूरत पौधे भी कमजोर हो जाते हैं और मर जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप बागवानी के दौरान किन गलतियों को करने से बचें.

प्रॉपर जगह दें- ग्रोजर्नी के मुताबिक जब भी पौधे लगाएं या बीज डालें तो दो पौधों के बीच बेहतर स्‍पेस देना जरूरी है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि एक गमले में 4 से 5 पौधों के बीज डालकर कम जगह में अधिक पौधे उगाए जा सकते हैं तो ये सही तरीका नहीं है. हो सकता है कि इन बीज से पौधे तो आ जाएं, लेकिन जब ये बड़े होंगे तो उनमें ना फल आएगा और ना ही फूल. हो सकता है कि ये सूख भी जाएं.

धूप की कमी- अगर आप आउटडोर प्‍लांट को घर के अंदर रख रहे हैं या उन्‍हें पर्याप्‍त धूप नहीं मिल रही है तो पौधों के पत्‍ते धीरे धीरे मुरझा जाएंगे और सूख जाएंगे. इसलिए खासतौर पर अगर आपके पौधे छोटे है तो उन्‍हें कुछ घंटे धूप में जरूर रखें.

कैमिकल फर्टिलाइजर का इस्‍तेमाल- अगर आप कैमिकल वाले खाद का इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि कुछ दिनों तक इसका बेहतर फायदा दिखे लेकिन लॉन्‍ग टर्म के लिए इसका इस्‍तेमाल घातक हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसमें वार्मिकॉम्‍पोस्‍ट या नेचुरल खाद का ही इस्‍तेमाल करें.

गलत मौसम में पौधों का लगाना- अगर आप महंगा बीज लेकर आए हैं और यह काफी अच्‍छी क्‍वालिटी का है लेकिन आप इसे गलत मौसम में लगा रहे हैं तो यह पौधे कभी फलेंगे नहीं. इसलिए जब भी बीच या पौधों को लगाएं तो पहले यह पता कर लें कि उन्‍हें लगाने का सही मौसम क्‍या है.

अधिक या कम पानी देना- पौधों में अगर आप अधिक मात्रा में पानी दे रहे हैं या कम दे रहे हैं तो यह पौधों की सेहत को नुकसान पहुचा सकता है. यही नहीं, अगर आप पानी धूप में दे रहे हैं तो भी यह पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए हमेशा शाम ढलने के 1 से 2 घंटे बाद ही पौधों में पानी दें या सुबह सूर्योदय से पहले दें. इन बातों को ध्‍यान में रखकर आप अपने बगीचे को हमेशा हरा भरा रख सकते हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured