महिला आयोग चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने लड़कियों को लेकर दिया विवादित बयान, OYO रूम्स में हनुमान की आरती करने नही जाती

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

महिला आयोग चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने लड़कियों को लेकर दिया विवादित बयान, OYO रूम्स में हनुमान की आरती करने नही जाती

renu


Haryana khabar: महिला आयोग चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने विवादित बयान दे डाला है उन्होंने एक कॉलेज के कार्यक्रम में खा की Oyo रूम्स में लड़कियां "हनुमान जी की आरती गाने नही जाती है "  उनको इस बात का ख़्याल रखना चाहिए कि उनके साथ की गलत भी हो सकता है । 

रेनू भाटिया आरकेएसडी कॉलेज में साइबर क्राइम और जागरूकता कार्यक्रम में महिला के ऊपर हो रहे उत्पीड़न के मामले में जागरूक करने पहुंची थी। उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप के बारे में भी बात कही । रेनू भाटिया ने कहा की हाईकोर्ट के गाइडलाइन के द्वारा लव रिलेशनशिप में जो कानून बनाए गए हैं

उसके तहत महिला आयोग को कार्यवाही करने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस कानून को थोड़ी बदलने की जरूरत है।

रेनू भाटिया यहां पर महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के बारे में बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि ओयो रूम्स में लड़कियां हनुमान जी की आरती गाने नहीं जाती।कभी-कभी लड़कियां खुद इसकी जिम्मेदार हो जाती हैं

उनको जाने से पहले यह सोचना चाहिए कि उनके साथ कुछ गलत भी हो सकता है । ऐसे में ज्यादातर मामले लव इन रिलेशनशिप के आते हैं जिसमें महिलाएं शिकायतें करते हैं कि आरोपी ने पीने के पदार्थ में कुछ मिलाकर पिला दिया और उसके बाद शारीरिक शोषण किया गया।

महिला आयोग को ऐसे मामलों में हल निकालने के लिए कई बार महिला आयोग को अपने हाथ खींचने पड़ते है । इस कानून के चलते अपराधो में बढोतरी हुई है ।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured