नौकरी छोड़ कर बनी DSP , बिना कोचिंग के युवती ने पहली बार में हासिल की 8वीं रैंक

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

नौकरी छोड़ कर बनी DSP , बिना कोचिंग के युवती ने पहली बार में हासिल की 8वीं रैंक

2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब से लगेगा सूतक काल


DSP Success Story: इंसान के अंदर अगर कुछ हासिल करने का जज्बा हो तो, कोई भी लक्ष्य उसके लिए छोटा नहीं होता है. हरियाणा की बेटी जया शर्मा भी यही सीख देती हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली औऱ अब डीएसपी बनेंगी. गौरतलब है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. इसमें जया शर्मा ने 8वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि जया हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं.

उनके पिता प्रमोद शर्मा फतेहाबाद के पूर्व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक रहे हैं. वहीं वर्तमान में वह चंडीगढ़ में पदस्थ हैं. जया बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं और खूब मेहनत भी की है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित में बीएससी किया है. वहीं आईआईटी दिल्ली से एमएससी की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में अच्छे पद पर जॉब की. लेकिन उन्होंने जल्द ही जॉब छोड़ दी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गईं.


जया ने सिविल सेवा की तैयारी के लिए कोई भी कोचिंग नहीं ली, बल्कि खुद से ही तैयारी की. अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में राज्य सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली, वह भी 8वीं रैंक के साथ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तैयारी के दोरान उनका फोकस सिलेबल पूरा करने में था. लेकिन जब कभी पढ़ाई के बीच में मन नहीं लगता था, तो वह नोवेल पढ़तीं या फिर फिल्में भी देखती थीं. इसके अलावा उनकी मां ने भी हमेशा उनका साथ दिया. फिलहाल अब वह यूपीएससी की तैयारी में जुटी हुई हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured