सब्जी वाले ने राहुल गांधी से मिलने पर जताई खुशी, कहा ' मेरी उम्र देश को लगे', वायरल हुआ वीडियो

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

सब्जी वाले ने राहुल गांधी से मिलने पर जताई खुशी, कहा ' मेरी उम्र देश को लगे', वायरल हुआ वीडियो

Rahul Gandhi


Haryana Khabar (Pallavi): आज के इस दौर में महंगाई ने इस कद्र रफ़्तार पकड़ी हुईं की आम जनता के लिए कुछ ख़रीद पाना मुश्किल हो गया हैं। 

ऐसे में पिछले दिनों में एक वीडियो काफ़ी चर्चा में रही हैं। जिसमें सब्जी विक्रेता रामेश्वर गरीब होने की वजह से टमाटर खरीदने में असमर्थ हैं। एक इंटरव्यू में रामेश्वर ने कहा की महंगाई हों तो ऐसी हो की हर किसी तक चीज़े पहुंच सकें। ऐसी महंगाई किस काम की जिसमे आधी जनता बीएस दूसरों के मुंह को ताकती रहे। उन्होने अपने इंटरव्यू में राहुल गांधी से मिलने की इच्छा भी ज़ाहिर की। जिसके बाद राहुल गांधी ख़ुद की रामेश्वर को अपने घर पर लंच करने को बुलाया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर रामेश्वर की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में रामेश्वर को जिंदादिली इंसान बताया और ये भी कहा की तमाम भारतीय ऐसे है जो परेशानी के समय में भी शांत बैठे हुए हैं। और असल में वही भारत भाग्य विधाता है। 

Rahul Gandhi

दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी से वायरल हुए इस किसान की वीडियो को ट्विटर पर डाला जिसमें सब्जी विक्रेता अपना दुख सुनाते हुए कहते हैं की उनके पास टमाटर खरीदने के भी पैसे नहीं है। उन्होंने कहा की उन लोगों को इस बीटी की भी जानकारी नही हैं की उन्हें इसकी कितनी कीमत मिलेगी। बारिश के मौसम में अगर इनकी कीमत में कमी आती है तो हम दोगुना नुकसान उठाना पड़ता हैं। उन्होंने ये भी कहा की इस महंगाई के चलते वो लोग ठीक से दिन के 100 से 200 रुपए भी नहीं कमा पा रहे हैं। 

वीडियो के वायरल होने के बाद रामेश्वर जी गायब हो गए। तीन सप्ताह बाद जब रामेश्वर मिले तो उनसे गायब होने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की वो इस वीडियो के वायरल होने की वजह से डर गए थे की कहीं उन पर कोई एक्शन न ले ले। उन्होंने कहा की " जिन्होंने हमारा दर्द समझा और देखा उनका धन्यवाद. देश में आज भी ऐसे लोग हैं जिन्हें गरीब का दर्द समझ आता हैं, मेरी पूरी उम्र देश को लग जाए और सबको पहले मिले मुझे बाद में। उन्होंने अपने इंटरव्यू में राहुल गांधी का धन्यवाद कर कहा की राहुल सिर मुझ जैसे छोटे आदमी से मिले ये मेरा सौभाग्य है। क्योंकि वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल गांधी ख़ुद ही दिल्ली के आदमपुर मंडी पहुंच गए थे और रामेश्वर से मुलाकात भी की।

इंटरव्यू की वीडियो में रामेश्वर की कठिन जिंदगी का सफर साफ़ नज़र आता है। उन्होंने बताया की उनका शुरुआत से ही सब्जी का काम रहा हैं। इस बार घाटे में रहने की वजह से उन्हें कर्जा हो गया था। साथ ही उनकी और उनके बच्चो की बीमारी का इलाज भी हुआ हैं। लोग फिर भी उन्हें कहते हैं की वो ढोंग कर रहा हैं। अपनी गरीबी का जिक्र करते हुए रामेश्वर की आंखों से आंसू छलक आए। लोगों ने रामेश्वर की मदद का फैसला किया और उनका मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर मांगने लगें

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured