यूपीएससी 2023: यूपीएससी में हरियाणा के युवाओं ने किया कमाल, 22 ने मारी बाजी , रोशन किया हरियाणा का नाम।

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

यूपीएससी 2023: यूपीएससी में हरियाणा के युवाओं ने किया कमाल, 22 ने मारी बाजी , रोशन किया हरियाणा का नाम।

कनिका गोयल, अभिनव सिवाच, तुषार कुमार, मुस्कान डागर


यूपीएससी 2023 रिजल्‍ट में इस हरियाणा बार ने बाजी मारी है हरियाणा के 22 युवाओं ने हरियाणा का सर ऊंचा कर दिया है

 

 

Haryana khabar (Khushi Tanwar): यूपीएससी 2023 रिजल्‍ट में इस हरियाणा बार ने बाजी मारी है हरियाणा के 22 युवाओं ने हरियाणा का सर ऊंचा कर दिया है इनमें कैथल की कनिका गोयल ने 9वीं रैंक के साथ देश के टॉप टेन में शामिल हैं

संघ लोक सेवा आयोग ने भारत की सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा का 23 मई को रिजल्ट जारी किया था इस बार ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं, इस बार यूपीएससी परीक्षा में हरियाणा के युवाओं ने लठ गाड़ दिया है. इन युवाओं में कोई पहले ही अधिकारी है, तो किसी ने अपने अंतिम प्रयास में सफलता प्राप्त की है बता दें कि हरियाणा लड़के- लड़कियां को ओलंपकि समेत तमाम खेलों में मेडल लाने के लिए जाना जाता है

कनिका गोयल

यूपीएससी की परीक्षा में कैथल की रहने वाली कनिका गोयल ने 9 वी रैंक हासिल कीवहीं, हरियाणा के रहने वाले और साउथ दिल्ली में बतौर एसडीएम कार्यरत अभिनव सिवाच ने इस बार 12वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है बताते हैं हरियाणा के इन युवाओं के बारे में।

कनिका गोयल: 9वी रैंक

कनिका गोयल कैथल की रहने वाली है कनिका गोयल ने आए यूपीएससी में 9वीं रैंक हासिल की है वह प्रदेश में पहले स्थान पर है कनिका गोयल अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है यूपीएससी की तैयारी उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग से की थी जब तनिका को सातवीं कक्षा से ही IAS बनना था 10 साल की इतनी कड़ी मेहनत से आज उन्होंने 9 वी रैंक हासिल की है

अभिनव सिवाच: 16वीं रैंक

साल 2020 में 16वीं रैंक पाकर आईएएस बने अभिनव सिवाच ने इस बार 12वीं रैंक हासिल की है. अभिनव ने 2020 में यूपीएससी के ‘दानिक्स केडर से पेपर दिया था और 16वां स्थान हासिल किया था. अपने कैडर से संतुष्ट न होने पर उन्होंने एक साल के अंतराल के बाद एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा दी और इस बार उन्होंने अपने और अपने परिवार का सपना साकार करते हुए देशभर में 12वीं रैंक हासिल की है.

तुषार कुमार- 44वीं रैंक

इस बार यूपीएससी में हरियाणा के रसेल जिले से 5 बच्चों को परीक्षा में सफलता मिली है। हाईस्कूल के तुषार कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल की है। की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन वह भी तुषार के शुरुआती दिनों में घर से नहीं टूटे। उनके पिता की मृत्यु के बाद भी उन्हें कोई पैसा नहीं मिला।

प्रियांशु: 65वीं रैंक

यूपीएससी की परीक्षा में गुरुग्राम के प्रियांशु ने भी 65वीं रैंक हासिल की है. गुरुग्राम के सेक्टर-15 में रहने वाले प्रियांशु का ये आखिरी अटेंप्ट था. इससे पहले वो 5 बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठ चुके थे. हालांकिव वो साल 2018 से रेलवे में जॉब कर रहे थे. उनकी पोस्टिंग अहमदाबाद में थी. वह नौकरी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी करते रहे और उन्‍होंने अपने अंतिम प्रयास में सफलता हासिल की है.

मुस्कान डागर: 72वीं रैंक

मुस्कान डागर ने छोटी सी उम्र में बड़े सपनों को साकार किया है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपना बल्कि अपने पूरे गांव का नाम रोशन किया है. मुस्कान ने 2021 में संघ लोक सेवा आयोग में 474वीं रैंक हासिल की थी. वहीं 2022 में एक बार फिर से यह परीक्षा देकर उन्होंने अपनी रैंक में सुधार किया है और 72वीं रैंक हासिल की है

सुनील फोगाट: 77वीं रैंक

चरखी दादरी जिले के गांव झिझंर के बेटे सुनील फोगट ने 7 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी नहीं की. हालांकि लेफ्टिनेंट व असिस्टेंट कमांडर के पद पर चयन हुआ तो भी नौकरी नहीं की. इसका कारण था आईएएस बनने का सपना. इस सपने को पूरा करने के लिए एंड्राइड फोन छोड़ दिया. ना कोई कोचिंग ली और अब तीसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा में 77वीं रैंक के साथ कामयाबी हासिल की है

मनस्वी शर्मा: 101वीं रैंक

पानाल की मनस्वी शर्मा ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में 101वीं रैंक हासिल की है। इसके बाद उनके परिवार में खुशियों का माहौल है। उन्होंने पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दी है। मनस्वी इससे पहले भी तीन बार सफल हो चुके हैं, लेकिन ग्रेड के कारण उन्हें कहीं जगह नहीं मिली।

महिमा कसाना: 141वीं रैंक

फरीदाबाद की रहने वाली महिमा कसाना ने यूपीएससी की परीक्षा में 141वीं रैंक पाकर फतेह हासिल कर ली है. महिमा ने न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे प्रदेश में अपने नाम डंका बजा दिया है

इन्होंने भी बाजी मारी

इनके साथ साथ हरियाणा के कई युवाओं ने भी यूपीएससी की सफलता हासिल की है इस लिस्ट के अंदरइस लिस्‍ट में जींद की अंकिता पवार ने 28वीं रैंक, रेवाड़ी के नितीश मौर्य ने 90वीं रैंक, कैथल की दिव्यांशी सिंगला ने 95वीं, जींद के अंकित नैन ने 99वीं, नारनौल की दिव्या ने 105वीं और झज्जर की साक्षी जांगड़ा ने 200वीं रैंक हासिल की है. वहीं, कुरुक्षेत्र के हरदीप ने 227वीं, हिसार के भावेश ने 280वीं, कैथल के मनीष शर्मा ने 283वीं, कैथल की संध्या ने 316वीं, नारनौल की अभिरुचि ने 317वीं, रेवाड़ी के योगेश ने 323वीं, रोहतक के राहुल बल्हारा ने 494वीं, भिवानी के राहुल ने 508वीं, रेवाड़ी की आरती ने 592 वीं और दादरी के सूरज ने 725वीं रैंक के साथ-साथ हरियाणा का सर ऊंचा कर दिया है

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured