बड़ी बहादुरी का काम करता है ये कुत्ता, कंधे पर है 4 जिलों को बचाने की जिम्मेदारी, जानिए कौन है डेस्टिन ?

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

बड़ी बहादुरी का काम करता है ये कुत्ता, कंधे पर है 4 जिलों को बचाने की जिम्मेदारी, जानिए कौन है डेस्टिन ?

dog


Haryana Khabar:  खुफिया विभाग में रोहतक रेंज के अंदर चार जिले आते हैं, जिसमें रोहतक, सोनीपत, झज्जर व जींद शामिल है। रेंज के अंदर कोई भी वीवीआईपी, वीआईपी या दूसरा महत्वपूर्ण रैली या दूसरा सार्वजनिक कार्यक्रम हो या बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या दूसरे सार्वजनिक स्थान पर बम विस्फोटक पदार्थ रखने की सूचना हो, डॉग स्कवॉड की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ता है। डस्टिन के कंधों पर 4 जिलों में बम ढूंढने की जिम्मेदारी है , जिसको VVIP की सुरक्षा के लिए दौड़ भी लगानी पड़ती है| 

मात्र ढाई साल के डस्टिन पर चार जिलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। न केवल विस्फोटक की सूचना पाकर दौड़ता है, बल्कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक के वीवीआईपी कार्यक्रम तक में सुरक्षा संभालनी पड़ती है। गृहमंत्रालय के अंतर्गत खुफिया विभाग की टीम काम करती है, जिसमें डॉग स्कवॉड की टीम भी शामिल की गई है। टीम में रेंज स्तर पर छह सदस्य होते हैं।
 

ये भी पढे: लिवर की स्वस्थता के लिए जानें लिवर की बीमारी के कारण, लक्षण और कैसे करे परहेज

आर्मी के मेरठ मुख्यालय से रोहतक भेजा गया है खोजी कुत्ता

उसमें एक इंचार्ज, चार मेटल डिटेक्टर एक्सपर्ट और साथ में खोजी कुत्ता और उसको संभालने वाला कर्मचारी होता है। खोजी कुत्ते को विस्फोटक पदार्थ सुंघने की ट्रेनिंग दी जाती है। मोती के रिटायर होने के बाद  डस्टिन ने ड्यूटी संभाली है| डॉग स्कवायड टीम में पहले लेब्रा नस्ल का डॉग था, जिसे 11 साल की उम्र में दो साल पहले रिटायर कर दिया गया। इसके बाद आर्मी के मेरठ स्थित मुख्यालय से इसी नस्ल के डस्टिन को लाया गया। अब उसकी उम्र मात्र ढाई साल है। खाली समय में डस्टिन को दो-तीन दिन में एक ट्रेनिंग देनी पड़ती है। डेस्टिन के लिए मुख्यालय से मेन्यू बनकर आता है, पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड कार्यालय है, जहां डॉग को रखा जाता है। मुख्यालय से उसके भोजन की सूचना आती है। सर्दियों और गर्मियों में अलग-अलग भोजन प्रदान किया जाता है। इसमें अंडा, चिकन, रोटी और मांस शामिल है। साथ ही, प्रतिदिन डेढ़ लीटर दूध भी दिया जाता है।

ये भी पढे: हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट का आदेश, वन भूमि पर नहीं होंगे गैर वन्‍य कार्य, मांगी स्‍टेटस रिपोर्ट

अधिकारियों के मुताबिक़, रेंज के अंदर खुफिया विभाग की डॉग स्क्वॉड टीम रेंज मुख्यालय रोहतक में स्थित है। इस टीम के सदस्य कुत्ते के साथ रोहतक, सोनीपत, जींद और झज्जर जैसे जिलों में जाते हैं। वर्तमान में, इस टीम में ढाई साल के लेब्रा नस्ल के कुत्ते डस्टिन शामिल हैं। डस्टिन को सेना के मेरठ स्थित मुख्यालय से रोहतक भेजा गया था।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured