हरियाणा के इस शहर में स्थित यह इमारत याद दिलाती है आगरा का ताजमहल,जानिए कहां है ये शेखचिल्ली का मकबरा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस शहर में स्थित यह इमारत याद दिलाती है आगरा का ताजमहल,जानिए कहां है ये शेखचिल्ली का मकबरा

kkr


Haryana khabar : राजाओं महाराजाओं का देश है भारत जहाँ आज भी इमारते उनकी बुलंद समराज्य की गाथा गाते है आपने देश की कई बड़ी ईमारते देखी होंगी जिनकी भव्यता अपने आप मे अनोखी है जिनकी नाकाशी से लेकर वास्तु सब ही अनोखा है। आज ऐसी ही एक ईमारत की बात करने जा रहे है.

sheikh_chehli8

हरियाणा के कुरुक्षेत्र मे स्थित यह ईमारत अपने आप मे ही इतिहास के पन्नों की गवाह है हम बात कर रहे है जिले मे स्थित शेख चिल्ली के मक़बारे की जिसकी संरचना हूबहू आगरा के ताजमहल की तरह की गई है कहा जाता है की इस मे भी वही पत्थर इस्तेमाल किया गया जो आगरा के ताजमहल मे लगाया गया था इसकी बनावत भी बिलकुल ताजमहल जैसी ही है ऐसी वजह से देश के प्रमुख स्मारको मे शामिल इस मक़बारे को  हरियाणा का ताजमहल भी कहा जाता है।

tajmal

कब हुआ इसका निर्माण
यदि  दिल्ली से अमृतसर तक का रास्ता नापे तो कही भी बीच रास्ते मे कोई भी ऐसी स्मारक नहीं मिलेगी जिसमे शाहजहां के समय का संगमरमर पत्थर लगा हो लेकिन इस इमारत में इस पत्थर का इस्तेमाल किया गया है बता दे यह शेख चिल्ली का मकबरा प्रसिद्ध सूफी संत शेखचिल्ली की याद में दारा शिकोह ने लगभग 1650 ई.सी में बनवाया था इस मकबरे में दारा शिकोह के पठन पाटन और अध्यात्मिक का भौतिक प्रतीक है

kkr

मकबरे की स्थापत्य कला बेजोड़ है जो हर्ष के टीले के नाम से विख्यात प्राचीन किले के पूर्वी किनारे पर स्थित है शेखचिल्ली की मृत्यु के बाद उसकी शिक्षा में इस मकबरे का निर्माण करवाया था समय के साथ इस किले  के अस्तित्व  धूमिल होता चला गया |

लेकिन हरियाणा सरकार ने इसे फिर से पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है जिसके बाद से पूर्णतया से जीवंत कर दिया जाएगा इस स्थान तो सैलानी आकर इतिहास के बारे में जान सकेंगे इससे ना सिर्फ कुरुक्षेत्र बल्कि हरियाणा को भी पर्यटन की दृष्टि से लाभ होगा

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured