बॉन्‍ड के जरिए 2000 करोड़ से ज्‍यादा जुटाने जा रही हैं ये पांच कंपनियां

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

बॉन्‍ड के जरिए 2000 करोड़ से ज्‍यादा जुटाने जा रही हैं ये पांच कंपनियां

बॉन्‍ड के जरिए 2000 करोड़ से ज्‍यादा जुटाने जा रही हैं ये पांच कंपनियां


तेजी से बढ़ते बाजार में शेयर बाजार के सकारात्‍मक रूख को देखते हुए अलग-अलग कंपनियां बाजार से पैसा जुटाने में लगी हैं. इसी कड़ी में आज बाजार से पांच कंपनियां अपने बॉन्‍ड के जरिए 2000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि जुटाने जा रही हैं. इन पांच कंपनियों में मणप्‍पुरम फाइनेंस, स्‍पंदना स्‍फूर्ति फाइनेंशियल सर्विसेज, शीला फोम, बेलस्‍टार माइक्रोफाइनेंस, और इकैप इक्विटी जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां 5 अक्टूबर को 2198 करोड़ रुपये के बांड जारी कर रही हैं.

 जानिए कंपनियों द्वारा जुटायी जा रही राशि के बारे में:

- **मणपुरम फाइनेंस**: इस कंपनी द्वारा दो बॉन्ड्स जारी किए जा रहे हैं। पहला बॉन्ड 539 दिनों में मैच्योर होगा और दूसरा बॉन्ड 724 दिनों में मैच्योर होगा। कंपनी इन बॉन्ड्स के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल सर्विसेज: यहाँ पर दो बॉन्ड्स हैं। पहला बॉन्ड 17 महीने और 18 दिन का है जबकि दूसरा बॉन्ड 23 महीने और 16 दिन का है। कंपनी इन बॉन्ड्स के जरिए 70 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है।

-शीला फोम: इस कंपनी द्वारा 36 महीनों में मैच्योर होने वाले बॉन्ड को बाजार में लाया जा रहा है। इसका लक्ष्य बाजार से 725 करोड़ रुपये जुटाने का है।

-बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस: यह कंपनी दो बॉन्ड्स जारी कर रही है। पहला बॉन्ड 30 महीनों का है और उसके जरिए 283 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। दूसरा बॉन्ड 17 महीने का है और उसके जरिए 40 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बॉन्ड्स के बारे में थोड़ी जानकारी:

बॉन्ड्स एक तरह के ऋण होते हैं जो कंपनियों को अपने विकास के लिए धन जुटाने का एक सूचित रास्ता प्रदान करते हैं। इन्हें शर्तों के साथ आने वाले बैंक ों के मुकाबले अधिक उत्तम माना जाता है। बॉन्ड्स की बिक्री बीएसई के इलेक्ट्रानिक प्लेटफॉर्म पर होती है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured