नोएडा शहर में बिजली हुई गुल तो लोग पार्क में सोने को हुए मजबूर तो कोई शहर छोड़ने को जानिए आखिर क्यों

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

नोएडा शहर में बिजली हुई गुल तो लोग पार्क में सोने को हुए मजबूर तो कोई शहर छोड़ने को जानिए आखिर क्यों

हरियाणा खबर


Yuva Haryana : हरियाणा में गर्मी का पड़ रहा कहर बता दे, किस तरह गर्मी के चलते इस बार सरकार इतने सब स्टेशन बना देगी,कि लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें, कि वैसे तो सरकार जनता के लिए काफी वादे करती है।

लेकिन गर्मी आते ही सारे वादे गायब हो जाते हैं। बता दे, कि तेज गर्मी के चलते बिजली की कटौती होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही  इस गर्मी के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी वीडियोस वायरल होती है।

लेकिन  लेकिन सोशल मीडिया पर इस गर्मी को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है जो कि यह वीडियो नोएडा की बताई जा रही है जिसमे की लोग सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के निवासी अपने घरों से बाहर निकल कर पार्कों में सोने को मजबूर होते दिख रहे हैं।


बता दें, कि नोएडा की हालत ऐसी है कि वहां के लोकल फॉल्ट और ट्रांसफार्मर फुंक गए है। जिसकी  वजह 30 से अधिक सेक्टरों में उपभोक्ताओं को चार से छह घंटे तक की बिजली की कटौती से लोगों को गर्मी से होने वाली परेशानियां झेलनी पड़ती है।

नोएडा छोड़ने पर मजबूर हुए लोग।

दरअसल आपको बता दें, कि नोएडा के सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि तापमान के अधिक बढ़ने से  गर्मी बहुत अधिक बढ़ गई है। जिसके कारण लोकल फॉल्ट की समस्या भी बढ़ गई है।

हालांकि अब विद्युत निगम के सारे दावे फेल हो गए हैं और लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से अब उन्हें विद्युत निगम की किसी भी बात पर भरोसा नहीं है। आपको बता दें, कि अब गर्मी से परेशान लोग मजबूरन अपने-अपने घरों से निकलकर पार्क में बिस्तर लगा कर सोने के लिए  मजबूर हो रहे हैं। काफी लोगों ने पार्क में सोकर रात गुजारी है

साथ ही बता दे कि work-from-home करने वाले लोगों को भी  बिजली की कटौती करने की वजह से काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बता दे, कि जो  लोग दिन में दफ्तर से काम करके थके हारे, बिजली की कटौती के कारण सो नहीं पा रहे। बिजली जाने की वजह से उन लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है।

अब अपार्टमेंट के लोग दिल्ली और गुड़गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं साथ ही बता देगी अब लोग गुड़गांव से निकलकर अन्य जगहों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं लोग नोएडा छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। 
हालांकि बता दें, कि इस शहर को नो-पावर कट जोन का दर्जा दिया गया है। लेकिन  उसके बावजूद भी बाद भी विद्युत निगम इस दर्जे को सफल साबित नहीं कर पा रहा है। फिर ऐसे में विद्युत निगम मांग से अनुसार आपूर्ति नहीं होने की वजह से निर्बाध आपूर्ति देने में नाकाम साबित हो रहा है

अगर यदि दूसरी तरफ देखा जाए,तो शहर से लेकर गांव तक के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। अगर हम शहर की बात करते हैं, तो फरवरी और मार्च के महीने के मुकाबले बिजली की खपत अप्रैल में दोगुनी हो गई है अब बिजली की इस समस्या से काफी हद तक परेशान हो रहे हैं लोग।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured