हरियाणा के इस जिले में मौजूद है बप्पा की दूसरी ऊंची प्रतिमा, दूर दूर से दर्शन करने आते है भक्त जन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस जिले में मौजूद है बप्पा की दूसरी ऊंची प्रतिमा, दूर दूर से दर्शन करने आते है भक्त जन

हरियाणा के इस जिले में मौजूद है बप्पा  की दूसरी ऊंची प्रतिमा, दूर दूर से दर्शन करने आते है भक्त जन 


हरियाणा के इस जिले में मौजूद है बप्पा  की दूसरी ऊंची प्रतिमा, दूर दूर से दर्शन करने आते है भक्त जन 
Haryana khabar :  इस समय भारत में कई स्थानों पर भगवान गणपति की पूजा का महोत्सव चल रहा है लोग बप्पा को अपने घर में विराजमान कर रहे है और कुछ दिन बाद उन्हे विदाई दे देंगे, जहां इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते है वही भगवान गणपति के दर्शन से भी लोग खुश हो जाते है।  वही हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में गणेश चतुर्थी का उत्सव विशेष रूप से धूमधाम से मनाया जा रहा है। 


आज इस जगह की बात इस लिए हो रही है क्योंकि यहाँ गणपति जी की सबसे ऊंची दूसरी प्रतिमा विराजित है, जिसे देशभर से भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी का उत्सव भारत भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस उत्सव के अवसर पर हिंदू धर्म के अनुयायी श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं।

कब की थी प्रतिमा स्थापित 

 हरियाणा के बहादुरगढ में 2016 में भगवान गणेश की विघ्नहर्ता प्रतिमा को गणपति धाम में स्थापित किया गया था। यह 74 फीट ऊंची प्रतिमा विश्व में दूसरे स्थान पर आती है और भगवान गणेश के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर, गणपति धाम में भगवान गणेश जी की स्थापना की गई है। मंदिर के पुजारी ने विधि-विधान से श्री गणेश की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ के साथ गजानन को लड्डू भोग लगाया गया। 

इस मूर्ति के यहां विराजमान होने से लोगो की आस्था को और मजबूती मिली है 


गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के धाम में विशेष पूजा-अर्चना अथवा साधना की जाएगी। भगवान जी के बारे में विशेष ज्ञान और भक्ति की भावना के साथ, गणपति जी को विसर्जित करने का आयोजन भी आयोजित किया जाएगा।

बहादुरगढ़ के गणपति धाम में गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश की स्थापना की गई है. अगले 10 दिनों तक विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा की जाएगी. गणपति धाम मंदिर में लगी विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की सबसे ऊंची प्रतिमा के समक्ष लोगों ने पूरे नियम कायदों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की तथा भगवान जी को लड्डुओं का भोग लगाया. अगले 10 दिनों तक विधि विधान से गजानन पूजन किया जाएगा और फिर गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाएगा.

यहां है श्री गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा


हिंदू धर्म में गणेश जी को सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है. आपको बता दे की गणपति जी की सबसे बड़ी प्रतिमा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है. इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 85 Feet है. यह मूर्ति सन 2001 में चिन्मय संदीपन आश्रम में बनकर तैयार हुई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर 10 सालों की मेहनत के बाद 74 Feet ऊंची गणेश जी की प्रतिमा को तैयार किया गया है. यह 74 फीट ऊंची प्रतिमा हरियाणा के बहादुरगढ़ के गणपति धाम मंदिर में स्थापित है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured