सिरसा में जल्द सुधरेगी इन 43 पार्को की हालत, नगर परिषद गोद देने की कर रहा है तैयारी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

सिरसा में जल्द सुधरेगी इन 43 पार्को की हालत, नगर परिषद गोद देने की कर रहा है तैयारी

sirsa


Haryana Kahbar : एक व्यक्तिगत जीवन में पार्को का होना बहुत आवश्यक होता है। ऐसे में जब व्यक्ति को पार्क की सुविधा ना मिले तो वह काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि जीवन में पार्क एक अपनी अहम भूमिका निभाता है। पिछले कई समय से सिरसा के सभी पार्क नगर परिषद के रखरखाव में थे लेकिन अब सभी पार्कों की जिम्मेदारी और रखरखाव संस्था व आरएसडब्ल्यू को देने की तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि नगर परिषद के अधीन करीब 43 पार्क आते हैं। जिन के रखरखाव की जिम्मेदारी अब संस्था को दे दी जाएगी। अब नगर परिषद सिरसा इन पार्कों को संस्थाओं को दे देगी। निकाय विभाग की नई पॉलिसी के तहत इन सभी संस्था को पार्क की जिम्मेदारी उठाने के लिए खर्च दिया जाएगा।

इन पार्कों को देने से पहले भी ठेकानगर परिषद ने लगभग 42 पार्कों का 2माह पहले ठेका एक एजेंसी को दे दिया था। जिसमें रखरखाव की जिम्मेदारी सारी एजेंसी को दी गई थी। पार्कों की सभी व्यवस्था एजेंसी कर रही है साथ ही पूरी निगरानी रखी जा रही है कि किसी भी तरीके की पार्क में कमी ना आए। साफ-सफाई से लेकर देखभाल तक का सारा ठेका एजेंसी के जिम्मे सिरसा है।

आपको बता दें कि नई पॉलिसी आने के बाद संस्थाओं को ₹4 प्रति वर्ग फीट के हिसाब से देखभाल करने के लिए राशि मिलेगी साथ ही संस्था को इसके लिए नगर परिषद के साथ 1 वर्ष का एमओयू साइन करना होगा। जिसके बाद संस्था को नगर परिषद के कुछ नियमों का पालन करना होगा।फिलहाल सिरसा के नगर परिषद को 43 संस्थाओं की जरूरत है।

नगरपरिषद के अधिकारियों के अनुसार सी ब्लाक में एक आरएसडब्ल्यू पार्क के रखरखाव के लिए आगे आई है जबकि एक अन्य संस्था भी शहर के पार्कों को गोद लेने की इच्छा जता चुकी है। हालांकि दोनों में से किसी के साथ नगरपरिषद ने एमओयू साइन नहीं किया है।

नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता प्रवीण दलाले जानकारी देते हुए बताया कि पार्को को गोद देने की तैयारी कर ली है साथ ही पार्कों के रखरखाव को लेकर निकाय विभाग ने एक नई पॉलिसी बनाई है जिसमें एक बार के एक संस्था एक आर एस डब्ल्यू ने अपनी इच्छा जताई है इन पार्को को 1 माह के दौरान गोद दिया जाएगा

पार्क का मतलब कुछ देर शांति से समय गुजरे, सैर हो जाए, चहलकदमी की जाए। इसी सोच के साथ सरकार ने बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक स्थित चौ. देवीलाल टाउन पार्क को करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार किया। लेकिन अब पार्क के हालात अच्छे नहीं हैं। सिरसा का पहला ऐसा पार्क है जो बड़े पार्कों में तो शुमार है लेकिन यहां सुविधाएं खत्म हो गई हैं। तीन माह से इस पार्क में पानी का ही प्रबंध नहीं है। न पीने का पानी है और न ही यहां पौधों के लिए पानी उपलब्ध है। घास सूख चुकी है और कई स्थानों पर तो घास खत्म हो गई है। यहां ट्यूबवेल लगा हुआ था जो खराब हो गया और इसके बाद इसे ठीक नहीं करवाया गया बल्कि हटा दिया गया।

 पार्क अक्सर लोगों के घूमने के लिए बनाया जाता है लेकिन सिरसा का यह पार्क जहां पर लाइट का भी प्रबंध नहीं है बता दें कि यहां पर बिजली का बिल अधिक आने के कारण लाइट काट दी  गई। न केवल इस पार्क का कनेक्शन बल्कि एचएसवीपी के अधीन आने वाले कई दूसरे पार्क ऐसे हैं। जिनका बिल बकाया है। जिसकी वजह से उनका कनेक्शन भी काट दिया गया है हालांकि सिरसा के टाउन पार्क में तो लंबे समय से लाइट नहीं है। 

एचएसवीपी हॉर्टिकल्चर के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा के टाउन पार्क में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसको लेकर टेंडर लगाया जा रहा है। फिलहाल पानी का प्रबंध ना होने की वजह से शौचालय में भी ताले लगा दिए गए हैं ताकि पानी ना होने की वजह से उन्हें खराब ना किया जाए। बिजली का बिल भी बहुत अधिक बकाया है। जिसकी वजह से वहां की बिजली नहीं आ रही है। कुछ समय बाद सारी व्यवस्था है ठीक हो जाएगी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured