हरियाणा में PGT का पंजीकरण , अब 3 तरह से कर सकेगे , HPSC ने दिए सॉल्यूशन, जाने किस तरह कर सकेगे पंजीकरण

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में PGT का पंजीकरण , अब 3 तरह से कर सकेगे , HPSC ने दिए सॉल्यूशन, जाने किस तरह कर सकेगे पंजीकरण

pgt


haryana khabar : हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों को दिक्कतें आ रही हैं। इसको देखते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इसके लिए कुछ सॉल्यूशन दिए हैं। आयोग की तरफ से बताया गया है कि पंजीकरण के लिए तीन तरह के तरीके हैं। पहला परिवार पहचान पत्र (PPP) दूसरा आधार के जरिए और तीसरा मोबाइल नंबर है। आयोग ने पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन को सबसे बेहतर बताया है।

पीजीटी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस तरीके से ही रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए।

pgt

बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं करें आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से आवेदकों को कहा गया है कि आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही आवेदक आवेदन कर पाएंगे। अभी सूबे में 12 हजार युवा पीजीटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन कर चुके हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि HPSC की और से वेबसाइट को कभी बंद नहीं किया जाता है, तकनीकी दिक्कतें आने के कारण स्लो हो सकती है।

2019-22 की डिटेल नहीं हाे रही मैच?
हरियाणा में पीजीटी आवेदकों ने सवाल किया है कि 2019-22 की डिटेल वर्तमान के डाटा से मैच नहीं हो रही है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि इसके लिए पांच अहम बिंदुओं को फॉलो करना जरूरी है। पहले बिंदु में नाम को सही लिखना जरूरी है। इसके अलावा पदनाम, कैटेगिरी, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर का सही सही उल्लेख करना है। इन पांच बिंदुओं में यदि डाटा मैच नहीं होगा तो पुराने डाटा से नया डाटा का मिलान नहीं हो पाएगा।

PPP का उठ रहा है डाटा
हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से स्पष्ट किया है कि आवेदन के दौरान वेबसाइट परिवार पहचान पत्र का ही डाटा उठा रही है। इसलिए अभ्यर्थी को पीपीपी का डाटा ही अपलोड करना चाहिए। जाति प्रमाण पत्र को लेकर अभी तक आयोग के संज्ञान में कोई मामला नहीं आया है। साथ ही कैटेगरी मैच में भी किसी प्रकार की अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured