हरियाणा के इस जिले मे अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन, आंठवे दिन बजाई भैंस के आगे बीन, जाने पूरा मामला

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के इस जिले मे अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन, आंठवे दिन बजाई भैंस के आगे बीन, जाने पूरा मामला

pic


Haryana khabar : हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर भैंस के आगे बीन बजाई। कर्मचारियों ने इस दौरान शहर की कॉलोनियों से जुलूस भी निकाला। कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने भैंस के आगे बीन बजाकर सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया है ताकि सरकार हड़ताली कर्मचारियों की सुध ले सके।

एसोसिएशन के प्रधान गोरेंद्र सैनी ने कहा कि वह लोग नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय पर 24 दिन से धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी वेतनवृद्धि की मांग को सुन नहीं रही है। इसलिए शुक्रवार को कर्मचारियों ने न्यू कृष्णा कॉलोनी में जुलूस निकाला और यहां भैंस के आगे बीन बजाई। सेवानिवृत कर्मचारी संघ के नेता छाजूराम नैन ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के टरकाऊं रवैये से राज्य के लाखों वेतनभोगी कर्मचारियों को जुलाई माह का वेतन नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

pic

लैब टैक्नीशियन के नेता कुलदीप सिंह ने धरने पर पहुंचकर समर्थन देते हुए कहा कि आज सभी विभागों में हजारों पद समाप्त करने के कारण कर्मचारियों पर बोझ बढ़ गया है। इससे कर्मचारी मानसिक रुप से परेशान हो रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की तो अन्य विभागों के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगे।

इस मौके पर नवीन कुमार, मोहित ठाकुर, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सजीव ढांडा, मास्टर कर्मबीर सैनी, आजाद पांचाल, राजकुमार श्योकंद, राममेहर वर्मा, ओमपाल ढांडा, किरण देवी, प्रोमिला देवी, राजेश कुमार, स्टेटिस्क्स कैटेगरी के जिला प्रधान संजय जुलानी भी मौजूद रहे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured