चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती पर तैयारियां : राजस्थान में जेजेपी का आगाज

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती पर तैयारियां : राजस्थान में जेजेपी का आगाज

चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती पर तैयारियां : राजस्थान में जेजेपी का आगाज


चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती पर तैयारियां : राजस्थान में जेजेपी का आगाज
Haryana khabar :  25 सितंबर को देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने तैयारियां शुरू की हैं। चौधरी देवीलाल के कुनबे अब अलग-अलग राहों पर हैं, जिसके कारण उनकी जयंती को अलग-अलग जिलों में रैलियों के रूप में मनाया जा रहा है।

इस बार इनेलो ने कैथल में 'सम्मान रैली' के नाम से चौधरी देवीलाल की जयंती का आयोजन किया है, वहीं जेजेपी ने राजस्थान के सीकर में चौधरी देवीलाल की जयंती का आयोजन किया है। यह राजस्थान से बाहर रैली का आयोजन करने के पीछे विभिन्न कारण हैं। 

1. राजस्थान से विधानसभा चुनाव लड़ रही है जेजेपी : जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी उतर रही है और जजपा की 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। 

2. सीकर से सांसद रहे थे चौधरी देवीलाल : चौधरी देवीलाल ने 1989 के लोकसभा चुनावों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से चुनाव लड़ा था। उन्होंने पंजाब में हार का सामना किया था, लेकिन हरियाणा और राजस्थान में विजयी हुए थे। 

3. किसानों को रिझाने की तैयारी  : जेजेपी ने चौधरी देवीलाल की जयंती को 'किसान विजय सम्मान रैली' के रूप में आयोजित किया है, जो किसानों के हित में कई मुद्दों पर उनका समर्थन करेगी। 

जेजेपी के उद्घाटन समारोह में हरियाणा सरकार के कई महत्वपूर्ण उद्योग और विधायकों को शामिल होने की संभावना है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured