हरियाणा के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में नए मोड़, रेल परियोजनाओं की जल्द तैयार होगी, जानिए फाइनल सर्वे की रिपोर्ट

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में नए मोड़, रेल परियोजनाओं की जल्द तैयार होगी, जानिए फाइनल सर्वे की रिपोर्ट

pic


Haryana khabar : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य में बेहतर रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कॉरपोरेशन द्वारा तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट पर रेल मंत्रालय पांच रेल विकास परियोजनाओं की जल्दी ही फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगा।

 

मुख्य सचिव सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कॉरपोरेशन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार के बीच रेल कनेक्टिविटी, गढ़ी हरसरू-फर्रुखनगर डबल लाइन और नई डबल लाइन कनेक्टिविटी फर्रुखनगर से झज्जर तथा झज्जर-चरखी दादरी-लोहारू लाइन सहित तीन रेल परियोजनाओं की फाइनल लोकेशन सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

 

pic

करनाल-यमुनानगर नई रेलवे लाइन एवं कैथल रेलवे एलिवेटेड का भी संयुक्त दौरा कर सर्वे रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना को पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। परियोजना से पलवल, नूहं, गुरुग्राम, झज्जर एवं सोनीपत जिले लाभान्वित होंगे।

 

 

हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के मानेसर से पातली खंड के निर्माण को चालू वित वर्ष में पूर्ण करने का प्रयास है। हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना में 4.7 किलोमीटर टनल, डबल कंटेनर के आवागमन, ऊंची इमारतों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुरंग बनाने व न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मेथड के अत्याधुनिक तकनीक से कार्य किए जा रहे है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में पांच मानवयुक्त क्रासिंग खत्म करने के लिए कुरुक्षेत्र, नरवाना, रेलवे लाइन पर 5.8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाने का 68 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured