यमुनानगर में निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही , फूटा परिजनों का गुस्सा, जाने पूरा मामला

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

यमुनानगर में निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही , फूटा परिजनों का गुस्सा, जाने पूरा मामला

yamunagar


Yamunanagar News :  हरियाणा के यमुनानगर के शादीपुर की रायपुर कॉलोनी की चुना भट्टी के रहने वाले आशु के 3 महीने के बच्चे की प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे को दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर उनको झूठी तसल्ली देते रहे और अंत में बच्चे की मौत हो गई। बेटे अर्णव की मौत के बाद उसकी मां व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यमुनानगर के शादीपुर के पास रायपुर कॉलोनी के चुना भट्टी के रहने वाले आशु ने बताया कि उसके बेटे अर्णव को 3 दिन पहले दस्त लगने पर यमुनानगर के निजी अस्पताल में दाखिल किया था। डॉक्टर द्वारा इलाज किए जाने के बावजूद पर बच्चे को आराम नहीं लगा। डॉक्टर केवल उन्हें झूठी तसल्ली ही देता रहा कि उनका बच्चा ठीक हो जाएगा। 5 दिनों में उनका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हो जाएगा।

yumunagar

बच्चे की सेहत में कोई सुधार नहीं आया तो बच्चे को मुलाना अस्पताल में रेफर कर दिया। वे बच्चे को लेकर निकले तो रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर बच्चे की इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतक बच्चे के ताऊ राजकुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को केवल हल्की सी पेट खराब होने की दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन डॉक्टर ने कोई अच्छा इलाज नहीं किया।

yamunanagar

उन्होंने मांग की है कि ऐसे डॉक्टर के खिलाफ सख्त से कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर रात को पुलिस को बुलाया। सदर थाना पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचं और उन्होंने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured