हरियाणा मे इतना सस्ता हुआ सरसों का तेल, खरीदने के लिए लगी लोगों की भारी भीड, जानिए आज के नए भाव

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा मे इतना सस्ता हुआ सरसों का तेल, खरीदने के लिए लगी लोगों की भारी भीड, जानिए आज के नए भाव

हरियाणा मे इतना सस्ता  हुआ सरसों का तेल,  खरीदने के लिए लगी लोगों की भारी भीड, जानिए आज के नए भाव


हरियाणा मे इतना सस्ता  हुआ सरसों का तेल,  खरीदने के लिए लगी लोगों की भारी भीड, जानिए आज के नए भाव
Haryana Khabar :  अगर आप सरसों तेल खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो देरी मत करो क्योंकि बार-बार ऐसे मौका नहीं आते हैं। कि सरसों तेल के भाव बहुत ज्यादा थें, लेकिन अब भाव कम हो चुके हैं, इसलिए अगर आप इस अवसर को नहीं लेते तो फिर पछतावा करेंगे। इसलिए जरूरी हैं कि आप जल्द ही सरसों तेल की खरीदारी कर सकते हैं।


खुदरा बाजार में सरसों तेल काफी सस्ता चल रहा हैं, खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हैं। हम आज आपको उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सरसों तेल की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप इसे कम दाम पर खरीद सकते हैं। यूपी के बरेली जिले में सरसों तेल की कीमत 143 रुपये प्रति लीटर से भी कम नहीं हैं।

हरियाणा  में सरसों का तेल भी बहुत सस्ता हैं। यहां खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लग रही हैं, क्योंकि सरसों का तेल भाव यहा 110 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा पीलीभीत में सरसों तेल की कीमत 146 रुपये प्रति लीटर हैं। बदायूं में भी सरसों तेल कौड़ियों की कीमत 144  रुपये प्रति लीटर हैं।

मुरादाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी सरसों तेल की कीमत बहुत ही कम हैं, 144 रुपये प्रति लीटर में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसके अलावा बिजनौर और मेरठ में भी बहुत कम कीमतें मिल रही हैं। यहां प्रति लीटर 145 रुपये हैं। यदि आप इसकी खरीदारी करने में देरी करते हैं तो इसकी कीमत बढ़ सकती हैं। कोरोना काल में सरसों तेल का भाव 210 रुपये तक पहुंच गया था। 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured