Kurukshetra News : पुलिस ने मई माह में 5351 चालान कर लगाया 53 लाख का जुर्माना:सुरेंद्र

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Kurukshetra News : पुलिस ने मई माह में 5351 चालान कर लगाया 53 लाख का जुर्माना:सुरेंद्र

haryana police


Kurukshetra Police News : पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने जुलाई-2023 में कुल 5351 चालान किए गए और इसके तहत 53 लाख 31 हजार 800 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 22 स्कूल बसों के भी चालान किए गए है।


पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया जिसमें ईस्ट, वेस्ट और हाईवे शामिल है। इन जोनों में यातायात पुलिस की पीसीआर, राइडर व अन्य यातायात पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 5351 चालान किए है और इन वाहन चालकों पर 53 लाख 31 हजार 800 रुपए का जुर्माना किया है। इन चालान में हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य तरह के चालान शामिल है।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के 392 चालान, बिना हेलमेट के 1011 चालान, बिना सीट बेल्ट के 224 चालान, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर 9 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 2 चालान, लैन चेंज के 466 चालान किए गए है।


उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ट्रिपल राइडिंग 50 चालान, गलत साइड ड्राइविंग के 530 चालान, गलत पार्किंग के 1708 चालान, रेड लाइट जंप के शून्य चालान, नियमों की पालना ना करने पर स्कूल बसों के 22 चालान, सीसीटीवी कैमरा के 2225 चालान व अन्य 348 चालान किए गए है।

इस तरह यातायात पुलिस द्वारा 5351 चालान करके 53 लाख 31 हजार 800 रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते और पार्किंग करते समय नियमों की पालना करे ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured