Kurukshetra News : सरकार एजेंसियों के अधिकारियों को दिए सडक़ों के जल्द से जल्द पैचवर्क करने के आदेश

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

Kurukshetra News : सरकार एजेंसियों के अधिकारियों को दिए सडक़ों के जल्द से जल्द पैचवर्क करने के आदेश

kkr news


Kurukshetra News : अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, मार्किटिंग बोर्ड सहित लोकल बाडिज अपने-अपने क्षेत्र की सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। जिन सडक़ों के टेंडर हो चुके है, उनका निर्माण कार्य शुरु करवाया जाए और जहां-जहां पैचवर्क का कार्य की जरुरत है, वहां पैचवर्क करवाया जाए।


एडीसी अखिल पिलानी शुक्रवार को आरटीए विभाग की तरफ से लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई।

एडीसी ने कहा कि पिपली एनएच-44 के आसपास संबंधित विभाग के बरसाती पानी की निकासी का जल्द से जल्द प्रबंध करेंगे, शहर में पार्किंग और नॉन पार्किंग जोन को चिन्हित किया जाए। इस कार्य में पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाए। एडीसी ने लघु सचिवालय के परिसर में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों को लेकर हुडा, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और मंगलवार को साइट पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।

kkr
उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों की सडक़ों की हालत खस्ता हो चुकी है, उन सडक़ों का नवनिमार्ण या मुरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि आगामी बैठक तक सडक़ों से संबंधित सभी कार्यों को संबंधित विभाग द्वारा पूरा किया जा सके। इसके अलावा राष्टï्रीय राजमार्ग के अधिकारी कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत पडऩे वाले एनएच-44, 152डी तथा 152 राष्टï्रीय राजमार्गों की सडक़ों व सर्विस रोड़ को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगली बैठक से पहले सडक़ सुरक्षा समिति के एजेंडों पर गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मिलकर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सडक़ों व बाजारों में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे।


उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, बिना हेल्मट, बिना सीट बेल्ट, ड्राईविंग के दौरान मोबाईल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, जीटी रोड पर लैन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाए। जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाएंगे तो निश्चित ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा।

इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, डीएसपी प्रदीप कुमार, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, ईओ नप देवेंद्र नरवाल, आरटीए विभाग से जोगिंदर सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured