इस तरह से बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर सकेंगे लोग, बस करना होगा यह काम जिस से बच जाएंगे हजारों रुपए

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

इस तरह से बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर सकेंगे लोग, बस करना होगा यह काम जिस से बच जाएंगे हजारों रुपए

ट्रेन


यह खबर उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो आए दिन ट्रेन से सफर करते हैं या फिर उन लोगों के लिए भी खास है। जो कभी-कभी ट्रेन की टिकट लिए बिना ही यात्रा कर लेते हैं। जब कभी हम बिना टिकट खरीदे ट्रेन में बैठते हैं। तो हमारे दिल में एक अलग घबराहट बनी होती है, कि टीटी आकर हमसे टिकट ना मांग ले तो अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अब अगर आप ट्रेन की टिकट जल्दबाजी में खरीदना भूल गए हैं और आपसे उस ट्रेन में सफर करते हुए टीटी ट्रेन की टिकट मांग ले या फिर पकड़े जाएं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। ना ही कोई जुर्माना देने की जरूरत है।
कभी-कभी तो ऐसा भी हुआ है की टिकट चेकर ट्रेन के प्रस्थान वाले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन तक का टिकट वसूल लेते हैं। अगर आप या आपके कोई भी सखी संबंधी के साथ ऐसा हुआ है तो आप सतर्क हो जाएं। क्योंकि अब आप बिना जुर्माना दिए और बिना परेशान हुए बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
ट्रेन
सुनने में यह थोड़ा अटपटा लग सकता है कि कोई बिना ट्रेन की टिकट के ट्रेन में कैसा सफर कर सकता है तो यही सच है अगर आप बे टिकट है ट्रेन में सवार हैं, तो ना तो आप दंडित किया जा सकेंगे और ना ही कोई जुर्माना वसूला जाएगा। यहां तक की टिकट चेकर आपसे ट्रेन से नीचे उतरने को भी नहीं कहेगा। ऐसा करने के लिए आपके पास केवल प्लेटफार्म टिकट होना सबसे ज्यादा अनिवार्य है‌, क्योंकि प्लेटफार्म टिकट के आधार पर आप बिना किसी परेशानी से टिकट चेकर के पास जाकर अपना यात्रा टिकट बनवा सकते हैं।
बिना टिकट यात्रा
भारतीय रेलवे ने यह नियम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही बनाया है और यह नियम इसलिए भी बनाया है क्योंकि कई बार यात्री गाड़ी छूट जाने के डर से बिना टिकट के ही ट्रेन में छोड़ जाते हैं। जिस वजह से प्लेटफार्म टिकट के माध्यम से ट्रेन में आसानी से सफर कर पाएंगे।
अगर किसी व्यक्ति ने प्लेटफार्म पर पहुंचते ही प्लेटफार्म टिकट खरीद ली है तो वह ट्रेन में आसानी से सफर कर सकता है। इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन में टिकट बनवाने के दौरान आपसे उसी प्लेटफार्म से टिकट वसूला जाएगा जिस स्टेशन का आपके पास प्लेटफार्म टिकट होगा। इसके लिए आपको ट्रेन में चढ़ते ही टिकट चेकर से संपर्क करना जरूरी होगा। अगर आपको पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं है तो टिकट चेकर को यह जानने में परेशानी होगी कि आप चढ़े कौन से स्टेशन से हैं और उतरेंगे कहां पर। लेकिन इसके बाद आपके ऊपर ₹250 का जुर्माने के साथ ट्रेन के पहले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन तक का टिकट वसूला जाएगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured