आईएएस अधिकारी अनीता यादव को आया नेता जी का धमकी भरा फोन, 5 करोड़ रूपए दो और घोटाले से नाम बाहर कराओ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

आईएएस अधिकारी अनीता यादव को आया नेता जी का धमकी भरा फोन, 5 करोड़ रूपए दो और घोटाले से नाम बाहर कराओ

अनीता

आईएएस अधिकारी अनीता यादव से जुड़ा मामला सामने आया है । अनिता यादव को रंगदारी के लिए धमकी भरा फोन आया है जिसमें उनसे अच्छी खासी रकम मांगी गई है।
 


Haryana khabar: हरियाणा की आईएएस ऑफिसर अनीता यादव इस समय काफी चिंतित और सदमे में दिखाई दे रही हैं इसका कारण है कि उनके पास एक धमकी भरा फोन आया है जिसमें उनसे रंगदारी मांगी गई है इसके खिलाफ अनीता यादव ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अनिता यादव से कितनी फिरौती मांगी गई 

क्या है मामला
अधिकारी अनीता यादव कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच मामले में शामिल है  इसी सिलसिले में उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. 

अनीता यादव अपनी शिकयत में कहा की 3 मार्च को मुझे एक फोन कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने खुद का नाम ऋषि बताया. एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा इन्वेस्टिगेट किए जा रहे केस में मेरा नाम है. उस केस में क्लीन चिट देने के एवज में पांच करोड़ रुपये की मांग की. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि उसे किसी नेता ने ऐसा करने के निर्देश दिए हैं.'

आईएएस अधिकारी ने आगे बताया की 

4 मार्च को उसी शख्स का फिर से कॉल आया. वो मुझे धमका रहा था कि अगर मैंने फिरौती की रकम नहीं दी तो इसका अंजाम मेरे लिए अच्छा नहीं होगा. पिछले दो दिनों में जिस तरह से ये घटनाएं हुई हैं, उनसे मैं सदमे में हूं. मुझे अपने परिवार की बहुत चिंता हो रही है


धमकी भरा फोन

अनीता यादव ने सोमवार 6 मार्च की रात को गुरुग्राम के सेक्टर 50 पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने कहा 3 मार्च को एक कॉल आता है जिसमें उनको धमकी दी जाती है अधिकारी ने शिकायत में बताया कि कॉल करने वाले शख्स का नाम ऋषि है और इस ऋषि में किसी नेता के कहने पर उनको कॉल की हैं इस जात से नाम हटाने के लिए 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई है इसके बाद अनीता यादव ने कहा कि उस व्यक्ति का कॉल मुझे फिर से 4 मार्च को फिर से वह इंसान कॉल करता है और कहता है कि यदि उन्होंने फिरौती की मांगी गई रकम नहीं दी तो इसका हर्जाना उन्हें भुगतना पड़ेगा।

अनिता यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के सामने आने से मैं काफी सदमे में हूं और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हूं

महिला अधिकारी की शिकायत के बाद आरोपी ऋषि के खिलाफ IPC की धारा 385 (फिरौती के लिए शख्स को डराना धमकाना) और 506 (आपराधिक साजिश के तहत डराना धमकाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मामले पर केस दर्ज होने की पुष्टि की है.

क्या है पूरा मामला 

अनीता यादव 2004 बैच की IAS हैं. मार्च 2019 में वो फरीदाबाद नगर निगम (FMC) में आयुक्त के पद पर नियुक्त की गईं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2020 में फरीदाबाद नगर निगम के तत्कालीन पार्षद दीपक चौधरी, दीपक यादव, महेंद्र सरपंच और सुरेंद्र अग्रवाल ने FMC में करोड़ों का घोटाला होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों ने मिलीभगत कर बिना काम हुए ही एक ठेकेदार को करीब 200 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था.

मामला सामने आने के बाद हरियाणा सरकार ने मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंप दी थी. सितंबर 2022 में इस मामले में अनीता यादव का भी नाम सामने आया था. इसके बाद उनके खिलाफ भी जांच शुरु हो गई जिसे उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती भी दी थी. अनीता यादव का कहना था कि उनके खिलाफ इंक्वायरी करने के अधिकार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पास हैं. अनीता के मुताबिक पुलिस अधिकारी इन्वेस्टिगेशन कर सकते हैं, इंक्वायरी नहीं. अब उन्होंने दावा किया है कि इसी मामले की धमकी देकर उनसे करोड़ों रुपये मांगे जा रहे हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured