हरियाणा में युवाओं के लिए खुले नौकरी के द्वार, निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में युवाओं के लिए खुले नौकरी के द्वार, निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

आवश्यक शैक्षिक योग्यता


Haryana Yuva Rojghar  : हरियाणा में युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल रहे है इसके लिए भिन्न विभागों में भर्ती निकल रही है । हरियाणा राज्य इलेक्टॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HSEDC) की तरफ से सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर, नेटवर्क इंजीनियर, जूनियर प्रोग्रामर प्रोग्रामर वेब डिजाइनर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इस आर्टिकल के जरिए इस भर्ती के लिए आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस पदों की संख्या की जाानकारी हालिस कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट [hartron.org.in](http://hartron.org.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 210 पदों को भरा जाएगा, जिनमें सिल्टम एनालिस्ट, प्रोग्रामर, नेटवर्क इंजीनियर, जूनियर प्रोग्रामर, वेब डिजाइनर, नेटवर्क असिस्टेंट शामिल हैं। 

आवेदन की प्रक्रिया : 19 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है और आवेदक 2 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क विभिन्न पदों के लिए 89 रुपए से 354 रुपए तक निर्धारित किया गया है।

 चयन प्रक्रिया
- सिल्टम एनालिस्ट: 22 पद
- प्रोग्रामर: 58 पद
- नेटवर्क इंजीनियर: 12 पद
- जूनियर प्रोग्रामर: 85 पद
- वेब डिजाइनर: 3 पद
- नेटवर्क असिस्टेंट: 33 पद
- कुल पदों की संख्या: 213 

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- आवेदक को 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता होनी चाहिए और उन्हें ओ लेवल, या कंप्यूटर कोर्स की समझ होनी चाहिए।
- या उम्मीदवारों को दो साल के ऑफिस मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लिकेशन के डिप्लोमा का धारण करना चाहिए।
- या स्टेनोग्राफर में पोस्ट मैट्रिक एक वर्षीय आईटीआई कोर्स, एनसीवीटी में (60% अंकों के साथ) पास होना चाहिए।
- नेटवर्किंग इंजीनियर को हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर सिस्टम से संबंधित विषय में एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है और B.E, B.Tech, M.Tech की डिग्री होनी चाहिए।

वेतन विवरण
- डाटा एंट्री ऑपरेटर: 29,500 रुपए
- नेटवर्किंग असिस्टेंट: 22,000 रुपए
- नेटवर्किंग इंजीनियर: 18,000 रुपए

आवेदनकर्ता अधक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए [hartron.org.in](http://hartron.org.in) पर जाकर विवरण प्राप्त कर सकते है

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured