हरियाणा सरकार ने इन जिले को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपये के 8 नए कार्यों को दी मंजूरी , जानिए क्या लाई है सरकार

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा सरकार ने इन जिले को दी बड़ी सौगात, करोड़ों रुपये के 8 नए कार्यों को दी मंजूरी , जानिए क्या लाई है सरकार

हरयाणा


Haryana Government Scheme - हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला अम्बाला और यमुनानगर में जल आपूर्ति क्षेत्र में सुधार करने के लिए 1.25 करोड़ रुपये से अधिक के 8 नए महत्वपूर्ण कार्यो की प्रशासनिक मंजूरी दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 8 स्वीकृत कार्यों में जिला यमुनानगर के गांव अंबवाला (भील छापर) में 16.36 लाख रुपये की लागत से खराब टयूबवैल के स्थान पर नया टयूबवैल लगाने, 16.35 लाख रुपए की लागत से जिला अम्बाला के गांव बल्लाना में खराब टयूबवैल के स्थान पर नया ट्यूबवेल लगाने, अम्बला जिले के ग्राम धुरकड़ा में 16.35 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल स्थापित करने, यमुनानगर के ग्राम प्रताप नगर में 15.25 लाख की लागत से अतिरिक्त नए टयूबवैल लगाने का कार्य शामिल हैं।

इसके अलावा अम्बाला जिले के ग्राम बल्लाना में 18.43 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल लगाने, अम्बाला जिले के ग्राम धुरकड़ा में 15.71 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्यूबवेल की खुदाई करने, यमुनानगर जिले के ग्राम अंबवाला (भील छापर) में 9.52 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाने तथा यमुनानगर जिले के ग्राम प्रताप नगर में 17.11 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाया जाएगा।  

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने और निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured