हरियाणा CM मनोहर लाल की फर्जी दान की रसीद वायरल, 50 रुपए की बिना नाम की दी पर्ची , पढ़े पूरी खबर

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा CM मनोहर लाल की फर्जी दान की रसीद वायरल, 50 रुपए की बिना नाम की दी पर्ची , पढ़े पूरी खबर

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप बिश्नोई ने की। 28 साल बाद इस कार्यक्रम में कोई सीएम पहुंचा है। पहले जब चौधरी भजनलाल सीएम थे तो वे इस कार्यक्रम में शामिल होते थे। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की मूर्ति का अनावरण भी किया।


हरियाणा CM मनोहर लाल की फर्जी दान की रसीद वायरल, 50 रुपए की बिना नाम की दी पर्ची , पढ़े पूरी खबर 
Haryana khabar :  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कुछ दिन पहले गुरु जंभेश्वर भगवान की जयंती पर हिसार आए थे। उस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल के नाम से बिश्नोई मंदिर में 50 रुपए दान करने की एक फर्जी रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हालांकि सीएम ने ऐसी कोई रसीद नहीं कटवाई। इस रसीद पर सीएम का नाम, उनके पिता का नाम, जिला, तहसील और गांव का नाम लिखा हुआ है। साथ ही प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर भी किए हुए हैं।

इस फर्जी रसीद के वायरल होने के बाद बिश्नोई सभा और गुरु जंभेश्वर लंगर सेवा समिति हिसार के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में समिति के प्रधान सहदेव कालीरावणा ने सिटी थाना पुलिस को जांच के लिए शिकायत सौंपी है।

शिकायत में कहा गया कि समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जबकि सीएम की तरफ से ऐसी कोई रसीद नहीं कटवाई गई।

संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 50 रुपए का गुप्त दान किया। उसे बिना नाम की जल्दी में स्टाफ ने रसीद दे दी। उस पर उसने सीएम का नाम भर दिया और उसे वायरल कर दिया। सीएम ने बिश्नोई सभा को 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की थी।


5 दिन पहले हिसार में बिश्नोई मंदिर में गुरु जंभेश्वर भगवान का 573 वां जन्मोत्सव व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम मनोहर लाल शामिल पहुंचे। उनके साथ निकाय मंत्री कमल गुप्ता, जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, सांसद डीपी वत्स, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी पहुंचे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप बिश्नोई ने की। 28 साल बाद इस कार्यक्रम में कोई सीएम पहुंचा है। पहले जब चौधरी भजनलाल सीएम थे तो वे इस कार्यक्रम में शामिल होते थे। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की मूर्ति का अनावरण भी किया।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured