8 एकड़ जमीन की फसल को जलमग्न देखकर किसान के उड़े होश, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौ*त

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

8 एकड़ जमीन की फसल को जलमग्न देखकर किसान के उड़े होश, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौ*त

kisan


Haryana Kisan News : जलमग्न फसल को देखकर एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सदमे के कारण सुखदासपुर गांव के 55 वर्षीय किसान इंद्राज की मौत हो गई। सरपंच भूपेंद्र सैनी ने बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण किसान इंद्राज के खेतों में कई-कई फीट पानी जमा हो गया। निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई जिस कारण धान की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई। 

एक दिन पहले किसान अपनी फसल को देखने के लिए गया था। वापस लौटने पर उसकी तबीयत बिगड़ी | इंद्राज को ट्रैक्टर पर ही डाक्टर के पास ले जाना पड़ा। जैसे ही डाक्टर के पास पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।

kisan

गांव सुखदासपुर के सरपंच भूपेंद्र सैनी ने बताया कि गांव के पास से चेतंग नदी निकल रही है। नदी ओवरफ्लो होने की वजह से खेतों में पानी जमा हो गया है। गौरव सैनी ने बताया कि गांव का किसान इंद्राज वीरवार सुबह जैसे ही अपने खेतों की ओर गया तो फसल की बर्बादी सहन नहीं कर पाया। अपने घर पहुंच कर उसकी तबीयत बिगड़ गई।

परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी करने लगे। परंतु रास्ते पर बारिश का पानी जमा था। इसलिए परिजन इंद्राज को ट्रैक्टर पर डॉक्टर के पास लेकर गए। इससे डॉक्टर तक जाने में काफी समय लग गया। डॉक्टर ने जांच के बाद इंद्राज को मृत घोषित कर दिया।

kisan

सरपंच भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निधन के बाद इंद्राज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जिन सगे संबंधियों व रिश्तेदारों ने आना था उन्हें ट्रैक्टर ट्राली से सरस्वतीनगर से सुखदासपुर ले जाया गया। संस्कार के बाद उन्हें वापस सरस्वतीनगर छोड़ा गया। गांव के लोग व बाहर से आए हुए उनके रिश्तेदार यही चर्चा कर रहे थे कि प्रशासन ने पानी निकासी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया।

जिसकी वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार किसान इंद्राज ने आठ एकड़ जमीन में करीब 25 दिन पहले जीरी फसल लगाई थी। चेतंग नदी ओवर फ्लो होने के कारण उसके खेतों में पानी भरा हुआ है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured