हरियाणा में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या, परिजनों ने लगाई गृहमंत्री से इंसाफ की गुहार

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या, परिजनों ने लगाई गृहमंत्री से इंसाफ की गुहार

vij


Haryana Khabar : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज जनता दरबार लगाया। गृह मंत्री ने अंबाला कैंट के PWD रेस्ट हाउस में प्रदेशभर से आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

वहीं इस दौरान बारिश के बीच भी लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए गृहमंत्री से मिलने को बेताब दिखे। कोई बारिश में ही लाइन में खड़ा रहा तो कोई छाता लेकर लाइन में दिखा। गृहमंत्री ने भी लोगों को निराश न करते हुए उनकी बातें सुनीं।

vij

रेवाड़ी से आई महिला सरपंच ने बताया कि उसके भतीजे का मर्डर किया गया था। भतीजे का मर्डर कराने की पीछे उसकी पत्नी ही थी। अवैध संबंध के चलते उसने पति को मरवा दिया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने SP को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कैथल के गुहला चीका निवासी पुलिस मुलाजिम में गृह मंत्री अनिल विज को दी शिकायत में आरोप लगाए कि गांव में नशे का कारोबार फैल रहा है। युवा पीढ़ी नशे की लत में फंस रही है, लेकिन पुलिस का इस पर कोई ध्यान नहीं है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने तुरंत SP को कॉल लगाई। शिकायत की कापी वॉट्सऐप पर भेज कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

vij

उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर से आए युवक ने बताया कि उसकी बहन की पलवल के गांव सोलह में शादी हुई थी। ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। यही नहीं उसकी बहन के पति, सास, ससुर ने उसकी हत्या करके शव फंदे पर टांग दिया था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि मामले में SP-DSP सब मिले हुए हैं। ढाई साल से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। गृहमंत्री अनिल विज ने SIT गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

vij

करनाल DSP सुरेश कुमार पर महिला ने आरोप लगाया कि उसके पिता की बुलेट बाइक अधिकारी ने कब्जा रखी है। पिछले 9 साल से वे उनकी बाइक नहीं लौटा रहे। कई बार गुहार लगाने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं अधिकारी ने गृह मंत्री को बताया कि उन्होंने बुलेट बाइक महिला के पिता से 95 हजार में खरीदी थी। हालांकि वे इसे अभी तक अपने नाम नहीं करा पाए, लेकिन उनके पास इस खरीद का ऐफिडेविट भी है। गृह मंत्री अनिल विज के कहने के बाद DSP ने बुलेट लौटाने का आश्वासन दिया।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured