आईटीआई के महिलाइंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय में सत्र 2023-24 के आवेदन आमंत्रित

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

आईटीआई के महिलाइंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसाय में सत्र 2023-24 के आवेदन आमंत्रित

women iti


Haryana khabar : हरियाणा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला में चलाएं जा रहे इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2023-24 के दाखिलों के लिए ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए है, कोई भी प्रार्थी वैबसाइट https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर 21 जून,2023 तक आवेदन कर सकता है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महिला आईटीआई संस्थान में कढ़ाई सिलाई कोर्स, हाथ और मशीन की कढ़ाई कोर्स, ब्यूटी पार्लर कोर्स, कोपा, ड्राफ्टमैन सिविल कोर्स, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल कोर्स में दाखिला किया जाना है। इस संस्थान के सभी व्यवसाय एनसीवीटी से सम्बन्धित है। इन कोर्स में दाखिले की इच्छुक छात्राओं को आनलाईन फार्म भरने के लिए आधार कार्ड, फैमिली आईडी, बैंक खाता, शैक्षिणक योग्यता, निजी मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी, आय प्रमाण पत्र दस्तावेज की जरूरत होगी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फार्म संस्थान में नि:शुल्क भरे जाएंगे, कोई भी छात्रा दाखिले की जानकारी के लिए संबंधित संस्थान के कंप्यूटर अनुदेशक से सम्पर्क कर सकती है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured