भूकंप आने से पहले स्मार्टफोन पर मिलेगा अलर्ट , एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम से जानें आपकी सुरक्षा के उपाय

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Haryana

भूकंप आने से पहले स्मार्टफोन पर मिलेगा अलर्ट , एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम से जानें आपकी सुरक्षा के उपाय

भूकंप आने से पहले स्मार्टफोन पर मिलेगा अलर्ट ,  एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम से जानें आपकी सुर

 


भूकंप आने से पहले स्मार्टफोन पर मिलेगा अलर्ट ,  एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम से जानें आपकी सुरक्षा के उपाय 

Haryana khabar : सर्च इंजन गूगल भूकंप का पता लगाने के लिए 'एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम' भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह सिस्टम एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भूकंप आने से पहले ही उसके वाइब्रेशन को डिटेक्ट कर वार्निंग अलर्ट भेजेगा। इसके साथ ही यह भूकंप की तीव्रता और उसके केंद्र की भी जानकारी देगा।

गूगल ने इस अलर्ट सिस्टम को नेशनल डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) की सहमति से पेश किया है। ये सिस्टम कुछ हफ्तों काम करने लगेगा। कंपनी ने बुधवार को इसके लॉन्च की जानकारी एक ब्लॉग के जरिए दी है।

गूगल का यह सिस्टम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद स्मॉल एक्सेलेरोमीटर की मदद से काम करता है जो वाइब्रेशन पर मिनी सीस्मोमीटर (कंपन मापने वाली मशीन) की तरह काम करता है।

यह सिस्टम चार्जिंग में लगे स्मार्टफोन के वाइब्रेशन पर काम करता है। अगर एक ही समय में एक ही क्षेत्र में चार्जिंग में लगे बहुत सारे स्मार्टफोन पर शॉक (कंपन) महसूस किए जाते हैं, तो गूगल का सर्वर भूकंप आने का अनुमान लगा लेता है। इसके बाद यह भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता की जानकारी का अलर्ट आसपास के सभी स्मार्टफोन पर भेज देता है।

गूगल ने कहा, 'इंटरनेट सिग्नल लाइट की स्पीड से चलता है, जो भूकंप के झटकों की तुलना में काफी तेज होता है। इसलिए अक्सर गंभीर झटके आने से कई सेकेंड पहले फोन पर इसका अलर्ट पहुंच जाता है। यह सिस्टम पहले से ही कई देशों में काम कर रहा है।'


हां, एंड्रॉयड 5 OS के बाद से सभी एंड्रॉयड फोन यूजर को इसका अलर्ट मिलेगा। आईफोन यूजर अपने फोन में इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग को ऑन करने के बाद भूकंप की सूचना पा सकते हैं। आप चाहें तो अलर्ट बंद भी भी कर सकते है।


नहीं, सभी स्मार्टफोन में आएगा। लेकिन गूगल को इसका पता चार्जिंग में लगे फोन से ही मिलता है, जिसे वह अपने सर्वर के जरिए सभी स्मार्टफोन में भेज देता है।


यह सिस्टम भूकंप की जानकारी कुछ सेकेंड पहले और भूकंप के कुछ किलोमीटर दूरी पर होने पर अलर्ट दे देता है।


यह सिस्टम 4.5 से ज्यादा की तीव्रता वाले सभी भूकंप के दो अलर्ट देता है। पहला- 3 और 4 MMI झटकों पर सावधान होने का अलर्ट। दूसरा- 5 MMI से ज्यादा के झटकों पर एक्शन लेकर बचाव का अलर्ट। ये अलर्ट भूकंप के केन्द्र से कुछ किलोमीटर पहले ही मिलता है। (6 MMI के झटके पर बिल्डिंग गिर जाते हैं।)

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured