मां चंद्रघंटा के पूजन विधि से पाएं कष्टों से मुक्ति ,जीवन में पाएं सुख, शांति, और समृद्धि

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Astrology

मां चंद्रघंटा के पूजन विधि से पाएं कष्टों से मुक्ति ,जीवन में पाएं सुख, शांति, और समृद्धि

मां चंद्रघंटा के पूजन विधि से पाएं  कष्टों से मुक्ति ,जीवन में पाएं सुख, शांति, और समृद्धि


Navratri 2023 : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है नवरात्रि के नवों दिन माता दुर्गा के नव स्वरूपों का पूजन विधि विधान से किया जाता है. नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित होता है मां चंद्रघंटा के स्वरूप को विशेष महत्व दिया जाता है. पंडित रामशंकर ने बताया किमां चंद्रघंटा की साधना से साधक के मन को असीम शांति प्राप्त होती है. मां की कृपा से अलौकिक वस्तुओं के दर्शन, दिव्य सुगंधियों का अनुभव सहित विभिन्न प्रकार की दिव्य ध्वनियां सुनाई देती हैं. इस बार इन राशियों के भक्तों पर कृपा बरसेगी

मां चंद्रघंटा पूजन मंत्र

1.ॐ मां चंद्रघंटायै नमः

2.पिण्डजप्रवरारूढ़ा ण्डकोपास्त्रकेर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥

3.या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नमः॥

मां के पूजन से होंगे ये लाभ
मां चंद्रघंटा के पूजन से सभी के मन को असीम शांति प्राप्त होती है.इनकी पूजा भक्त को निरोगी बनाती है मधुमेह, कैंसर जैसे रोगों से निजात दिलाती हैं.कन्या तुला व्रश्चिक और धनु राशि वालों पर होगी विशेष कृपा

मां चंद्रघंटा का स्वरुप
मां चंद्रघंटा का स्वरुप परम शांतिदायक और भक्तों का कल्याणकारी है. इनके मस्तक में अर्धचंद्राकार की आकृति होने के कारण इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता हैं सिंह में सवार मां चंद्रघंटा 10 भुजाओं वाली हैं जो सदैव युद्ध मुद्रा में अभिमुख होती हैं और सदैव भक्तों के कष्टों का निवारण करती हैं.

मां चंद्रघंटा की पूजन विधि रुचिकर रंग,भोग, फूल
मां चंद्रघंटा करुणामई हैं मां की उपासना के लिए स्नान ध्यान कर के मां चंद्रघंटा के स्वरुप को याद करना है मां को पीला रंग अत्यंत प्रिय हैं इसलिए मां को स्नान करा के रोली, चंदन, अक्षत का अर्पण कर के पीले और नारंगी वस्त्र अर्पित करें और पीले कलर के पुष्प अर्पित करें जैसे कनेर का पुष्प, मां को दूध से बनी वस्तुओं का भोग लगाएं मां को खीर का भोग अत्यंत प्रिय है इसके अलावा मुलेठी, काली मिर्च, पीपल सहित हरी सब्जियों के व्यंजन मां को रुचिकर होते हैं.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured