ताजमहल से भी ज्यादा फेमस है हिसार में मौजूद यह प्रेम कहानी का महल, जिसको बनने में लगे थे लगभग 2 साल

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. kasuti khabar

ताजमहल से भी ज्यादा फेमस है हिसार में मौजूद यह प्रेम कहानी का महल, जिसको बनने में लगे थे लगभग 2 साल

गुजरी महल


हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में स्थित गुजरी महल आज भी बादशाह सुल्तान फिरोज शाह तुगलक और उनकी प्रेमिका गुजरी की अमर प्रेम को बताता है क्यूंकि इस गुजरी महल की इमारत भले ही आगरा के ताजमहल जैसी भव्य न हो, लेकिन दोनों के निर्माण का आधार प्रेम ही था |


 सन 1354 में फिरोज शाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गुजरी के प्रेम में हिसार का गुजरी महल बनवाया था |लगभग 675 साल पहले 1354 में फिरोजशाह तुगलक द्वारा बनवाया गया गुजरी महल राजा फिरोजशाह का एक गुजरी के साथ प्रेम का गवाह है |

gujri mahal
वैसे हमारा भारतीय इतिहास ऐसी ढेरों कहानियों से भरा पड़ा है, जिनके बारे में आज तक लोगों को पूरे तरीके से जानकारी नहीं है लेकिन आज के समय में जब हम प्रेम विवाह, अंतर्जातीय विवाह करने के बारे सोचते है तो वहीं इतिहास के पन्नों में कई ऐसे राज दफन है, जिनके बारे में पढ़ने से पता चलता है कि प्रेम उस समय भी सर्वोपरि माना जाता है |
तो इन्हीं में से एक है हिसार का गुजरी महल, जिसको दिल्ली के बादशाह फिरोजशाह तुगलक ने दूध बेचनेवाली गुजरी के लिए बनवाया था |

क्या है पूरी कहानी


कहा जाता है कि एक दिन सम्राट फिरोजशाह तुगलक शिकार पर निकले थे तो इस दौरान उनको घने जंगल में पानी की प्यास लगी थी, लेकिन यहां पर पानी की बहुत ज्यादा कमी थी |
क्योंकि यहां कि जमीन रेतली और उबड-खाबड़ थी और सम्राट फिरोजशाह तुगलक को इतनी ज्यादा प्यास लगी थी, कि वह घोड़े से नीचे गिरकर बेहोश हो गए तो इस दौरान वहां से एक गुजरी नाम की लड़की जा रही थी जो दूध का काम करती थी |


फिर जब गुजरी ने बादशाह फिरोजशाह तुकलक को बेहोश पड़ा हुआ देखा तो उसने सम्राट फिरोजशाह तुगलक को दूध पिलाया | जिससे सम्राट फिरोजशाह तुगलक को होश आ गया | इसके बाद तो मानो सम्राट फिरोजशाह तुगलक का वहां आना-जाना हो गया था और सम्राट फिरोजशाह तुगलक जब भी शिकार पर जाता तो उन गुजरो की बस्ती में जरुर जाता था |

gujri mahal
इसके बाद सम्राट फिरोजशाह तुगलक और गुजरी की अच्छी दोस्ती हो गई थी और उसके बाद जब फिरोजशाह तुगलक गद्दी पर बैठे, तो उन्होंने गांव जाकर गुजरी से शादी का प्रस्ताव रखा और फिरोज शाह ने जब इनसे कहा कि वह उसके साथ दिल्ली के सिंहासन चले तो गुजरी ने मना कर दिया |


वहा गुजरी ने शादी के लिए हां कर दी तो सम्राट ने अपना दरबार दिल्ली से हिसार में कर दिया और गुजरी के रहने के लिए यह विशेष महल बनवाया था और कहा जाता है कि इस महल को बनने में ही लगभग 2 वर्ष का समय लग गया था |

फिलहाल कहां जाता है कि यह महल बेहद ही अति सुंदर था जिसको देखने से ही मात्र प्यार उमड़ आता था |

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured