गौशाला में रहकर दूध वाले की बेटी पहले प्रयास में ही बन गई जज, बनी सभी के लिए एक मिसाल

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. kasuti khabar

गौशाला में रहकर दूध वाले की बेटी पहले प्रयास में ही बन गई जज, बनी सभी के लिए एक मिसाल

Sonal-Sharma


Haryana Khabar : हम सभी ने यह कहावत तो सुनी होगी कि अगर हौसले बुलंद हों तो किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है तो ऐसा ही कर दिखाया राजस्थान के एक दूध बेचने वाले की बेटी ने जहाँ पहले तो गौशाला में रहकर पढ़ाई की और इस मेहनत का नतीजा मिला और पहले ही प्रयास में वह जज बन गयी है और सभी के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की |


दरअसल आपको बता दे की उदयपुर की रहने वाली सोनल शर्मा ने राजस्थान ज्युडिशियल सर्विसेज की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली | सोनल ने यह सफलता 26 साल की उम्र में पायी और गौशाला में रहकर ही इसकी पूरी पढ़ाई की |बता दे की सोनल ने इसके बीए, एलएलबी और एलएलएम की परीक्षाएं प्रथम श्रेणी से भी पास की है |

vvvv
दूसरी तरफ इसके अलावा आपको यह भी बता दे की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था लेकिन सोनल शर्मा का नाम वोटिंग लिस्ट में था और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो जनरल कट ऑफ़ लिस्ट में एक नंबर से रह गयी थी फिर जब एक चयनित उम्मीदवार ने इस सेवा में आगे न बढ़ने का फैसला किया, तब सोनल शर्मा को ये अवसर मिला |

vvvvv
इतना ही नहीं यह भी बता दे की गरीब परिवार से ताल्लुक रकने की वजह से सोनल शर्मा अपनी पढ़ाई के लिए ट्यूशन और पढ़ने की सामग्री भी नहीं ले पाती थी |वह साइकिल से अपने कॉलेज तक जाती और लाइब्रेरी में पढ़ाई किया करती |

vvvv
सोनल ने बताया कि कभी-कभी कॉलेज जाते समय मेरी चप्पल गोबर से सनी हुई होती थी, मुझे अपने क्लासमेट्स को ये बताते में शर्म आती थी कि मैं दूधवाले की बेटी हूं, लेकिन आज मुझे इस बात पर गर्व है |
फिलहाल सोनल आज के युथ में सभी के लिए एक मिसाल बन गई है |
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured