हरियाणा के पंचकूला में होगा देश के सबसे बड़े रावण पुतला दहन, दूर दूर से देखने आ रहे है लोग

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. kasuti khabar

हरियाणा के पंचकूला में होगा देश के सबसे बड़े रावण पुतला दहन, दूर दूर से देखने आ रहे है लोग

तेजिंदर चौहान


Dussehra Special : नवरात्रि खत्म होते ही दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ भारतवर्ष में मनाया जाता है आज 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण पुतला दहन किया जाता है। इस दिन बुराई पर अच्छाई के जीत के लिए पुतला दहन किया जाता है।


वही हरियाणा के पंचकूला में इस बार देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाकर तैयार किया गया है इसकी ऊंचाई 171 फिट है। बड़े रावण को देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी है


 3 महीने की मेहनत के बाद तेजेंद्र चौहान और उनकी टीम ने इस पुतले को तैयार किया है इससे पहले तेजिंदर चौहान ने लिम्का बुक के रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया था।


इस पुतले को बनाने में 25 कुंतल लोहा 50 बस के टुकड़े 3000 मीटर लंबा मैट 3500 मीटर कपड़ा और एक कुंटल फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया गया है इसके अंदर इको फ्रेंडली पटाखे भी रखे गए हैं जो लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं इन्हें तमिलनाडु से मंगवाया गया है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured