हरियाणा के इस जिले मे 11.10 लाख की धोखाधड़ी, गुमराह करके ट्रांसफर कराई रकम, जाने पूरा मामला

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

हरियाणा के इस जिले मे 11.10 लाख की धोखाधड़ी, गुमराह करके ट्रांसफर कराई रकम, जाने पूरा मामला

पिक


Haryana khabar :  हरियाणा के अंबाला में ऑनलाइन बिजनेस में अच्छे मुनाफे का लालच देकर 11.10 लाख रुपए की रकम हड़प ली। खुद के साथ फ्रॉड होने के बाद पीड़ित ने SP अंबाला को शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-8 (अंबाला सिटी) निवासी शिवम खुराना ने बताया कि 2 लोगों ने कॉल करके ऑनलाइन बिजनेस का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। उसके मोबाइल पर 2 अप्रैल की शाम साढ़े 5 बजे कॉल आई। शातिर ठग ने उसे ऑनलाइन बिजनेस करने बारे बताया और कहा कि हम आपको एक लिंक भेजने उसे इंस्टॉल करने के बाद उसमें आपको अन्य सदस्य एड करने होंगे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने ऑनलाइन बिजनेस की जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उसके पास टेलीग्राम पर लिंक भेजा। उसने लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड कर ली। उसके बाद उक्त दोनों नंबरों पर चेटिंग शुरू हो गई। शातिर ठगों ने टेलीग्राम पर बैंक की सारी डिटेल भरने के बाद एक इंटरव्यू कोड भेजा। ऐप पर ही एक खाता नंबर भेजा, जिसमें 1025 रुपए जमा कराए।

पिक


खुराना ने बताया कि शातिर ठग ने एक लिंक भेज खुद को रजिस्टर्ड करने को कहा। उसने प्रोसेस शुरू की तो उसका अकाउंट बन गया। इसके बाद आरोपियों की बातों में फंसा उसने 1823 रुपए, 9494 रुपए, 6655 रुपए, 19,516 रुपए,1,21,036 रुपए, 3.8 लाख, 5 लाख, 1,41,701 रुपए समेत कुल 11,09,250 रुपए हड़प लिए।


शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके यूजर अकाउंट में 24 लाख 14 हजार 890 रुपए दिखाई, लेकिन उसे कहा गया कि यह रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कराने पर निकल सकती है। उसने जब अपने अकाउंट में ट्रांसफर करनी चाही तो उसे कहा किया गया आधा घंटा लगेगा, लेकिन सारी रात बीत जाने के बाद भी रकम ट्रांसफर न होकर फिज हो गई। जब उसने बात की तो शातिर ठग ने कहा कि 15 लाख और जमा कराने होंगे। आरोपी बार-बार गुमराह कर रहे हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured