सोनीपत में जॉब ऑफर देकर हड़पे 5.50 लाख, 10 दिन में 15 हजार कमाने का दिखाया सपना, न्यूड फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

सोनीपत में जॉब ऑफर देकर हड़पे 5.50 लाख, 10 दिन में 15 हजार कमाने का दिखाया सपना, न्यूड फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी

ऑन;लाइन


Haryana khabar :  हरियाणा के सोनीपत में ऑनलाइन जॉब के जाल में फंसा कर एक युवक से साइबर ठगों में 5 लाख 50 हजार 120 रुपए हड़प लिए। उसे वाट्सऐप पर धमकी दी गई कि अगर रुपए मांगे तो उसकी और उसके परिवार वालों की न्यूड फोटो वायरल कर देंगे। युवक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सेक्टर-18 स्थित ओमेक्स सिटी में रहने वाले दीपांशु ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को उसके पासवाट्सऐप पर मैसेज आया कि आप पार्ट टाईम जॉब करना चाहते हो। आप 10 दिन में 10 से 15 रुपए कमा सकते हो। दिपांशु ने इस पर जवाब दिया कि वह जॉब करना चाहता है ओर इसको लेकर उसने पूरा प्रोसेस भी पूछा। इसके बाद उसे एक लिंक देकर उस पर अपना अकाउंट बनाने को कहा गया। उसने पूछा कि यह कोई फ्रॉड तो नहीं है। उसे विश्वास में लेने के लिए उसके खाते में 802 रुपए डाले गए।

 4 जुलाई को उसके पास फिर से मैसेज आया कि आप पार्ट टाईम जॉब करके पैसे कमाना चाहते हो सकते हो तो आपको हमारे द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा। हम जैसे जैसे बताएंगे वैसे वैसे क्लिक करना होगा। उसने 2 दिन तक कोई जवाब या कोई रिप्लाई नही दिया। 6 जुलाई को कम्पनी की तरफ से वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि आप जॉब करना चाहते हैं या नही। उसने हां कह दी।

अनलाइन
ऑनलाइन जॉब के जाल में फंसा एक युवक

दिपांशु का कहना है कि इसके बाद उसे 11 हजार रुपए जमा कराने काे बोला गया। आश्वासन दिया कि आपका कमिशन बनेगा वो साथ के साथ मिलता रहेगा। रुपए जमा कराने के बाद उसे कहा गया कि आप अपना काम शुरू करें।उन्होंने लिंक ओपन करने के लिए कहा और बोला कि लिंक खुलने के बाद एक बॉक्स आयेगा। उस पर आपको 25 बार क्लिक करना है। 25 बार क्लिक करने के बाद हमें बताना है कि काम पूरा हो गया है।

दिपांशु ने पैसों के लिए बोला तो दूसरी तरफ से आश्वासन दिया गया कि 49 हजार 504 रुपए और जमा करा दो। आपने जाे काम किया है, उसका कमीशन व जो पैसे जमा कराये हैं, उसके डबल होकर मिलेंगे। इस पर 49 हजार 504 रुपए जमा करा दिए। इस प्रकार साइबर ठगों ने उससे 5 लाख 50 हजार रुपए अपने खातों में डलवा लिए। उसे बार कहा गया कि रुपए डबल होकर देंगे।

दिपांशु ने पुलिस को बताया कि उसने अपने काम के पैसे मांगे तो दूसरी तरफ से उसका आधार कार्ड और पेन कार्ड मांगा गया। उसने दोनों की फोटो खींच कर भेज दी। इसके बाद उसे वॉट्सऐप कॉल कर धमकी देकर कहा कि हम तेरे पैसे नहीं देंगे। अगर तूने इस बारे कहीं पर कोई शिकायत की तो तेरी व तेरे परिवार वालों की न्यूड फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। साइबर थाना के ASI संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दिपांशु की शिकायत पर धारा 386,420,467,468,471,120B के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की छानबीन जारी है। साइबर ठगी करने वालों का सुराग लगाया जा रहा है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured