पानीपत पुलिस एंकाउंटर में मारे गए , राका के मामले की न्यायिक जांच होगी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

पानीपत पुलिस एंकाउंटर में मारे गए , राका के मामले की न्यायिक जांच होगी

न्यायिक  जांच होगी  शुरु


 हरियाणा खबर : पानीपत मे  परिजनों के 7 घंटे तक चले हंगामे के बाद राकेश उर्फ राका एनकाउंटर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मबीर खर्ब नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई है। समालखा में शुक्रवार रात को पुलिस

मुठभेड़ में ढेर हुए राका का पोस्टमार्टम अब रविवार को खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज में होगा। राका के साथ गोली लगने से घायल प्रवीण उर्फ सोनू जाट कड़ी पुलिस सुरक्षा में सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। एसपी अजीत सिंह शेखावत का कहना है कि राका कुरुक्षेत्र में ओवरसीज व्यवसायी पर फायरिंग मामले में शामिल था।

 सोनू ने कुरुक्षेत्र में रेकी की थी। सोनू की लॉरेंस गैंग शूटर प्रियव्रत फौजी (राका के भाई) के साथ 3 साल से दोस्ती है। तब प्रियव्रत रामकरण गैंग में था। सिद्धू मूसेवाला मर्डर में प्रियव्रत जेल गया तो प्रियव्रत के भाइयों के साथ सोनू भी करनाल जेल में मिलाई पर जाता था। 
फिरौती मामले में जब प्रियव्रत का नाम आया तो पुलिस ने मिलाई रिकार्ड खंगाला। सोनू का भी पीछा करना शुरू किया तो वो अंडरग्राउंड हो गया था। सोनू पर 3-4 मामले दर्ज हैं। वहीं, राका पर सोनीपत, बहादुरगढ़, कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल में हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, अपहरण, रंगदारी के 10 केस हैं।
 

राका के पिता जयभगवान ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सीआईए टू प्रभारी वीरेंद्र कुमार के पिता ने बिरादरी प्रधान का चुनाव लड़ा था। चुनाव को लेकर वीरेंद्र रंजिश पाले बैठा थे। राका को मोहाली से उठाकर अवैध हिरासत में टॉर्चर किया। 
 
बता दे आपको राका के अमेरिका में रहने वाले दोस्त को वॉट्सएप कॉलिंग कर 5 लाख रुपए मांगे। पैसा न मिलने पर फेक एनकाउंटर कर दिया। राका के मौसेरे भाई मनीष ने बताया कि लॉरेंस गैंग के शूटर कशिश बेरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के बाद 2 जून को सीआईए की टीम ने उसे (मनीष) घर से उठा टॉर्चर किया और राका के बारे में पूछा। राकेश के भाई अमित का आरोप है कि पुलिस ने 10 दिन पहले भी रोहतक में भाई पर फायरिंग की थी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured