IAS विजय दहिया को 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार, 50 लाख रुपये के बिल के साथ

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

IAS विजय दहिया को 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार, 50 लाख रुपये के बिल के साथ

IAS विजय दहिया को 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार,  50 लाख रुपये के बिल के साथ


IAS Vijay Dahiya Arrested: हरियाणा रोजगार कौशल निगम में रिश्वत मामले में आईएएस विजय दहिया को एन्टी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार शाम को आरोपी आईएएस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दहिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.  एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस विजय दहिया को गिरफ्तार कर सीजेएम के निवास स्थान में पेश किया था.

बता दें कि हरियाणा रोजगार  कौशल निगम में बिल पास करवाने की एवज में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक महिला पूनम चोपड़ा को गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला पूनम चोपड़ा से  रिश्वत के 5 लाख रुपये भी बरामद हुए थे. बाद में इस मामले में आईएएस अधिकारी विजय दहिया का नाम आया. अब मामले में जांच पड़ताल के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईएएस विजय दहिया को अरेस्ट कर लिया. हरियाणा रोजगार कौशल निगम में करोड़ों रुपये के बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत ली जा रही  थी.

गौरतलब है कि छह माह पुराना यह मामला है. हरियाणा के ही फतेहाबाद निवासी रिंकू मनचंदा ने शिकायत दी थी. इस पर एसीबी की टीम ने 20 अप्रैल 2023 को पूनम चोपड़ा को तीन लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. महिला ने शिकायतकर्ता से कहा था कि वह हरियाणा कौशल विकास मिशन में 50 लाख रुपये के बिल पास करवा देगी, लेकिन उसे पांच लाख रुपये देने होंगे.

 

महिला ने रिश्वत की रकम मिशन आयुक्त आईएएस विजय दहिया को देने की बात कही थी. इस मामले में महिला से पूछताछ के बाद अब आरोपी आईएएस को गिरफ्तार किया गया है. महिला पूनम दिल्ली की रहने वाली है

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured