हरियाणा के भ्रष्टाचार मामले में RTA के चार कर्मचारी सस्पेंड , रिमांड पर भेजा, इतने करोड़ का था गबन

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

हरियाणा के भ्रष्टाचार मामले में RTA के चार कर्मचारी सस्पेंड , रिमांड पर भेजा, इतने करोड़ का था गबन

suspend


Haryana khabar : हरियाणा के पंचकूला जिले में भ्रष्टाचार की बातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में यहां के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTA) में हुए 5 करोड़ रुपए के गबन मामले में चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई महत्वपूर्ण खुलासे की संभावना है।

गिरफ्तार कर्मचारियों की पहचान

इस मामले में गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान क्षेत्रीय परिवहन इंस्पेक्टर राकेश राणा, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा, ड्राइवर तरुण उर्फ जोली और चपरासी तरसेम लाल के रूप में हुई है।

जांच में पैसों का मिलान नहीं हुआ

गबन मामले में विभाग की विशेष टीम ने जांच के दौरान पाया कि उक्त कर्मचारियों ने 2020 से लेकर 2023 के बीच में विभाग के 5 करोड़ रुपए का गबन किया है। इस पैसे को वे गाड़ियों के चालानों से वसूला था, लेकिन इसका कोई आधिकारिक मिलान विभाग के खातों में नहीं हुआ था।

सेक्रेटरी की सिफारिश पर मुकदमा दर्ज

इस घटना के बाद RTA सेक्रेटरी हैरतजीत कौर ने पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की थी। सेक्रेटरी से मिले पत्र के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
 

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured