जींद में दावत हवेली पर फायरिंग, धमकी भरा लेटर फेंका, 50 लाख की फिरौती मांगी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

जींद में दावत हवेली पर फायरिंग, धमकी भरा लेटर फेंका, 50 लाख की फिरौती मांगी

गोली लगने से टूटा होटल की खिड़की का शीशा ।


 हरियाणा खबर : हरियाणा में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात बाइक सवार 2 युवकों ने दावत हवेली पर फायरिंग की। वे जाते हुए एक धमकी भरा लेटर फेंक गए, जिसमें होटल संचालक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात  बदमाशों के खिलाफ फिरौती मांगने, दहशत फैलाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को शिकायत देते हुए जुलाना के वार्ड-2 निवासी बलजीत लाठर ने बताया कि उसने जुलाना के पास नेशनल हाईवे पर दावत हवेली के नाम से होटल खोला हुआ है। शनिवार रात करीब 11 बजे 2 युवक बाइक पर आए। होटल के सामने बाइक खड़ी की और एक बदमाश ने पिस्तौल से 3 बार फायर किया। इसके बाद धमकी भरा खत होटल के सामने फेंक कर चले गए। इसमें 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।

बलजीत के अनुसार, फिरौती नहीं देने पर मारने की धमकी दी गई है। बदमाशों के जाने के बाद जब पत्र को देखा तो इसमें लिखा हुआ था कि वह सेंट्रल जेल में बंद कुलदीप सरपंच लिजवाना व भोलू ढिगाना गैंग के मेंबर हैं। फिरौती कुलदीप सरपंच लजवाना व भोलू ढिगाना कहने से मांगी है। अबकी बार तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार तुम्हें मार देंगे। जान प्यारी है तो 50 लाख दे दो। तुझे जिसकी भी सपोर्ट लेनी है, ले लेना।

होटल संचालक ने धमकी मिलते ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और पत्र को कब्जे में ले लिया। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच अधिकारी SI अनिल कुमार ने बताया कि ढाबा संचालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जल्दी उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured