रफ्तार का कहर : फरीदाबाद में तेज रफ्तार बस ने पिता -पुत्र को कुचला, एक की हालत गंभीर दो मृत घोषित

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

रफ्तार का कहर : फरीदाबाद में तेज रफ्तार बस ने पिता -पुत्र को कुचला, एक की हालत गंभीर दो मृत घोषित

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया । इस हादसे में पिता और छोटे पुत्र की मौके पर जान चली गई, जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई  है। जिसे बीके अस्पताल के ट्रामा सेंटर में  भर्ती कराया गया है।  जहा उनका इलाज कराया जा रहा है।


रफ्तार का कहर : फरीदाबाद में तेज रफ्तार बस ने पिता -पुत्र को कुचला, एक की हालत गंभीर दो मृत घोषित

Haryana crime news: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया । इस हादसे में पिता और छोटे पुत्र की मौके पर जान चली गई, जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई  है। जिसे बीके अस्पताल के ट्रामा सेंटर में  भर्ती कराया गया है।  जहा उनका इलाज कराया जा रहा है।

 

 

जानकारी के अनुसार, ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी के निवासी अमित कुमार रंजन अपने दो बेटों, स्नेहल रंजन (5 वर्षीय) और शौर्य रंजन (11 वर्षीय), को साथ लेकर अपनी बाइक पर दिल्ली के मोड बंद में जा रहे थे। अमित ये कहकर घर से निकला था की वो अपने बॉस के घर गणपति की पूजा ने शामिल होने जा रहा है । और घंटे भर तक वापस आजाएगा, लेकिन एक घंटे बाद जब पत्नी ने फ़ोन किया तो फ़ोन पुलिस ने उठाया और कहा की आपके पति का एक्सडेंट हो गया है आप तुरंत पुलिस थाने आ जाइए।

पत्नि रिश्तेदार तथा पड़ोसियों के साथ थाने गई ये जानकारी अपने पति के भाई को दी जिससे मनीष थाने पंहुचा वहा उसे सारी घटना की जानकारी दी ,जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. घायलों को बादशाह खान अस्पताल भिजवाया था. हादसे में पिता पुत्र की मौत हुई है। 

दूसरे बच्चे का दिल्ली में इलाज चल रहा है. घटना के चश्मदीदों ने  बताया कि आरोपी बस चालक पीछे से कई वाहनों और एक साइकिल सवार को टक्कर मारता हुआ भाग रहा था. आरोपी चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured