अंबाला में शराब डिस्टलरी में कर्मचारियों पर हमला, 2 लाख की फिरौती मांगी, राख न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

अंबाला में शराब डिस्टलरी में कर्मचारियों पर हमला, 2 लाख की फिरौती मांगी, राख न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

आरोपी फेक्टरी से खरीदता था राख


 haryana khabar : हरियाणा के अंबाला में गांव बढ़ौली स्थित एनवी डिस्टलरी (शराब फैक्ट्री) के ऑफिस में घुस बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, बदमाश ने 2 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए डिस्टलरी से निकली वाली राख न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

नारायण गढ़ थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगना, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी गांव बढ़ौली में एनवी इंटरनेशनल कंपनी है, जोकि हरियाणा में सबसे अधिक राजस्व देने वाली डिस्टलरी में से एक है। पिछले लंबे समय से आसवन की प्रक्रिया के दौरान बॉयलर से निकलने वाली राख को गांव बढ़ौली निवासी गोल्डी राणा खरीद रहा था।

अरविंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ढाई बजे गोल्डी राणा 15 / 20 लोगों के साथ उनकी डिस्टलरी में आया । इनमें से 3-4 लोगों के पास हथियार थे। गोल्डी ने धमकी देते हुए कहा कि वे बिना किसी भुगतान के उनकी डिस्टलरी से राख उठाएंगे। गोल्डी ने 2 लाख रुपए फिरौती भी मांगी। यहां बदमाशों ने उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जान से खत्म करने की धमकी दी।

आरोप लगाए कि गोल्डी ने किसी ओर को राख बेचने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद से उनके कर्मचारी डरे हुए हैं। नौकरी छोड़ने को तैयार है, जिसके बाद से डिस्टिलरी का चलाना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों केखिलाफ धारा 148, 149, 307, 384, 506, 452 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured