पानीपत में दिनदहाड़े वारदात , बीच सड़क दुकानदार पर पिस्तौल तानी, कार रुकवाकर थप्पड़ जड़ा

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. crime

पानीपत में दिनदहाड़े वारदात , बीच सड़क दुकानदार पर पिस्तौल तानी, कार रुकवाकर थप्पड़ जड़ा

आरोपी


Haryana khabar : हरियाणा के  पानीपत में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक दुकानदार का रास्ता रोकर उस पर पिस्टल तान दी। इतना ही नहीं, आरोपी कर्जदार ने दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए गोली मारने की बात कही। जिस दौरान दोनों के बीच मौके पर धक्का-मुक्की भी हुई। इसी बीच आरोपी की पिस्तौल सड़क पर गिर गई।

जिस उठाकर दुकानदार तुरंत पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत देते हुए हथियार पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 323, 341, 506 व आर्म्स एक्ट 25 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी

कृष्णपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत ने बताया कि उसकी अनाज मंडी मेन गेट पर देशवाल ट्रेडिंग कंपनी है। जिसमें वह कपड़े और जूते बेचता है। 12 जुलाई की शाम करीब 5:45 बजे वह अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में विकास नैन अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर HR06BB6000 से वहां आया।

जिसने अपनी गाड़ी को उसकी जीप के आगे अड़ा कर रोक दिया। गाड़ी रुकने के बाद सुरजीत अपनी गाड़ी से नीचे उतरा, तो विकास नैन उसके नजदीक आया और उस पर पिस्टल तान दी। इसके बाद उसने जोर से थप्पड़ जड़ दिया।

उधार लिए हुए पैसा नहीं देना चाहता आरोपी विकास
थप्पड़ मारने के बाद विकास ने कहा कि वह आज उसे जान से मार देगा, ताकि आज के बाद वह उससे उसके पैसे न मांग सके। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच मौका पाकर सुरजीत ने विकास को धक्का दिया। जिससे उसके हाथ से पिस्टल नीचे गिर गई। गिरी हुई पिस्टल को उठाकर सुरजीत तुरंत थाने की ओर दौड़ कर गया और मामले की शिकायत देते हुए पिस्टल पुलिस को हैंडओवर कर दी।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured