जल्द आ रही है 1,600 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, टोयोटा की ‘फ्यूचर बैटरी’ से होगी लैस

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Viral

जल्द आ रही है 1,600 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, टोयोटा की ‘फ्यूचर बैटरी’ से होगी लैस

जल्द आ रही है 1,600 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, टोयोटा की ‘फ्यूचर बैटरी’ से होगी लैस


Haryana khabar : इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में रुकावट बनाने वाली सबसे बड़ी वजह इनकी कम रेंज है. हालांकि, दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं लेकिन अब भी इनकी कम रेंज समस्या बनी हुई है. ईंधन से चलने वाले वाहनों में जहां फ्यूल स्टेशन पर ईंधन मिनटों में भरा जा सकता है, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में घंटों समय लग जाता है. सफर के दौरान बीच रास्ते में इलेक्ट्रिक कार की बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप फंस भी सकते हैं.

हालांकि, टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ आने वाली इस बड़ी समस्या का समाधान बहुत जल्द कर सकती है. दरअसल, कंपनी एक ऐसी बैटरी पर काम कर रही है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज बढ़कर 1,600 किलोमीटर तक हो जाएगी. मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार Mercedes EQS है जो फुल चार्ज पर 727 किलोमीटर की रेंज देती है. यानी टोयोटा की इस नई बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक कार की रेंज Mercedes EQS के दोगुनी से भी ज्यादा होगी.


मौजूदा समाय में इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर बैटरी पैक लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट से तैयार किये जाते हैं. कंपनी का कहना है कि वह सॉलिड स्टेट बैटरी माॅड्यूल पर काम कर रही है जिसे निकल मेटल हाइड्राइड और लिथियम आयरन फाॅसफेट से तैयार किया जाएगा. टोयोटा के मुताबिक, ज्यादा रेंज देने वाली सॉलिड स्टेट बैटरी ही इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य है.


कंपनी का कहना है कि लॉन्ग रेंज वाली सॉलिड स्टेट बैटरी अपने अपने विकास के चरण में है. टोयोटा के मुताबिक सॉलिड स्टेट बैटरी ज्यादा टेम्प्रेचर और हाई वोल्टेज चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी. कंपनी को उम्मीद है कि इस बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार को 2028 तक लॉन्च कर दिया जाएगा. यह बैटरी महज 10 मिनट में फुल चार्ज होने में सक्षम होगी. नई बैटरी को विकसित करने के अलावा कंपनी बैटरी के साइज को कम करने पर भी काम कर रही है.

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured