इस कम्पनी ने समझा long distance relationship का दर्द, बना डाली ऐसी अनोखी डिवाइस की लोग बोले-'बवाल है ये तो'

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Viral

इस कम्पनी ने समझा long distance relationship का दर्द, बना डाली ऐसी अनोखी डिवाइस की लोग बोले-'बवाल है ये तो'

Long distance relationship


Haryana khabar दुनिया भर में अनोखे और अनदेखे किस्से आप सभी ने सुने होंगे । ऐसे में चीन अपनी टेक्नोलॉजी और साइंस के लिए काफी फेमस है। चीन का टेक्नोलॉजी और साइंस मे कोई मुकाबला नहीं कर सकता। 2022 में भी चीन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें उन्होंने नकली सूरज और नकली चांद बनाया था। इस बार भी चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया को एक ऐसा गैजेट बनाकर हैरान कर दिया है। चीन का कहना है कि उन्होंने एक ऐसी सुपर काऊ बनाई है जो दुनिया की सभी गाय से ज्यादा दूध देगी। इस डिवाइस के ज़रिए दूर से ही लवर्स एक-दूसरे को किस कर सकेंगे।

लॉन्ग डिस्टेंस आप सभी ने सुना होगा। जिसका सही मायने में अर्थ है कि दूरी इस शब्द का मतलब सही मायने में कपल्स ही समझ सकते हैं। वह एक दूसरे की करीबी केवल टेक्स्ट मैसेज, कॉल, वीडियो कॉल से ही महसूस कर सकते हैं, लेकिन जब बात आती है। रात की तो वे केवल गुड नाइट किस कर गुड नाइट् बनाते हैं, लेकिन अब कपल्स को बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि चीन में लोंग डिटेल कपल की लाइफ को थोड़ा आसान बनाने के लिए एक जरिया निकाल लिया है। जिसकी मदद से एक-दूसरे से दूर बैठे कपल्स भी एक-दूसरे को किस कर सकते हैं। Longdistance relationship
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्वी चीन के जियांग्सू इलाके के वैज्ञानिकों ने एक अनोखी डिवाइस बना ली है। इस डिवाइस के ज़रिए लवर्स एक-दूसरे को सिर्फ़ एक बटन दबाकर ही किस कर लेंगे।
इस डिवाइस का नाम किसिंग डिवाइस है। इसमें सिलिकॉन के लिप्स बने होते हैं जिनमें प्रेशर सेन्सर्स और एक्टुएटर्स लगे होते हैं। ये मशीन प्रेशर, मूवमेंट और तामपान को मापकर प्रेमी के होठों तक किस पहुंचाने में सक्ष्म है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ये मशीन किसिंग साउंड्स भी निकालती है। Relationship
आप लोग इस डिवाइस को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको यूज़ करने का तरीका है कि सबसे पहले मोबाइल में आप लोगों को एक ऐप डाउनलोड करना होगा और डिवाइस चार्जिंग पॉइंट से मोबाइल को कनेक्ट करना होगा। कपल्स वीडियो कॉल के जरिए भी किस कर सकेंगे। पहले कपल्स को एक डिवाइस को पेयर करेंगे। उसके बाद वे वीडियो कॉल के जरिए भी एक दूसरे को बिल्कुल रियल तरीके से किस कर पाएंगे। इस डिवाइस को ब्लूटूथ के ज़रिए फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है। किसिंग डिवाइस पर आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में बताएं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured