पहली बार वर्दी में मां से मिलने खेत पहुंचा डीएसपी बेटा , दिल छू लेगी दोनों के बीच हुई ‘देसी’ बातचीत

Sports News Without Access, Favor, Or Discretion!

  1. Home
  2. Viral

पहली बार वर्दी में मां से मिलने खेत पहुंचा डीएसपी बेटा , दिल छू लेगी दोनों के बीच हुई ‘देसी’ बातचीत

डीएसपी संतोष पटेल


मां बाप के लिए अपने बच्चों की सफलता से बड़ा शायद ही कुछ और होता है। हर माता पिता खुद चाहे पढ़े हो या नहीं , लेकिन उनके बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जाएं उसके लिए वो हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ऐसे में बच्चों का भी फर्ज बनता है की वो अपनी लगन और मेहनत से अपने माता पिता के सपनों को साकार करें । सोशल मीडिया(social media) के इस दौर में हर दिन ऐसी कई कहानियां सामने आती हैं जिनका बचपन गरीबी में बीता और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
डीएसपी संतोष पटेल
हाल ही में ऐसी ही एक और विडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है , जिसमें एक डीएसपी(DSP) बेटा खेत में काम कर रही अपनी मां से पहली बार वर्दी पहन कर मिलने पहुंचता है। इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं डीएसपी बन कर मां से मिलने पहुंचे बेटे का उसकी मां से हुए संवाद को सुन कर है कोई इमोशनल(emotional) हो रहा है।
बता दें की वीडियो में दिखे इस पुलिस अधिकारी का नाम संतोष पटेल(Santosh Patel) है। वह मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के ग्वालियर में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें पुलिस विभाग ज्वाइन किए 5 साल हो चुका है और इन पांच सालों में वो पहली बार वर्दी पहन कर अपनी मां से मिलने अपने घर पहुंचे। वहां जाकर उन्हें पता चला कि मां तो खेत में हैं, तो वह सीधे उनसे मिलने खेत ही पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि मां भैंस के चारे के लिए घास काट रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपने देसी भाषा में मां से बातचीत की। कई सारी बातें पूछीं और मां ने भी कई सारी बातें बताईं। उनकी बातचीत दिलों में घर कर देने वाली रही ।
डीएसपी संतोष पटेल का मां से संवाद
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
आपको बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो डीएसपी संतोष पटेल ने खुद अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट(Facebook account) से साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि–
डीएसपी बने 5 साल हो गए और पहली बार अपनी माँ के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा जिसका मातृभाषा में संवाद। अम्मा खेत म गुड़ाली छुवालत। मैं कैहौं कि आराम से रहो कर अब य काम करें के जरूरत निहाय ती बोली महतारी कै ममता नहीं मानत याय, अपने बेटन का 2 रुपिया जोड़य चाहत ही। पढ़ाई करो चाहिए कहे से नौकरी राजा चीज होत ही, पढ़े से राजगद्दी मिलत ही ।
कभी मुंह से डांटा, कभी डंडे से पीटा कभी नींबू के पेड़ से बांधा, अनपढ़ थी लेकिन पढ़ाई के माहौल में बांधकर रखा। जमीन, जायदाद और नेता विधायक सब फेल हैं सरकारी नौकरी के आगे किसी को मेहनत की कोचिंग लेना हो तो देवगाँव में बिना फीस, ले सकता है मेरी अम्मा से अमृत आशीष । सुनें शायद आपको अच्छा महसूस होगा क्योंकि प्रत्येक माँ बच्चों के लिए कुछ न कुछ जोड़ कर रखना चाहती है।
ऐ गरीबी देख तेरा गुरुर टूट गया तेरा मुंह काला हो गया, तू दहलीज पर बैठी रही और मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया।
ये #मेहनत से चमकती है और #संघर्ष से निखरती है, #ज़िंदगी किसी की भी हो धीरे-धीरे सजती संवरती है।
मां बेटे के बीच इस संवाद में बेटा आगे अपनी मां से सब छोड़ कर ग्वालियर चलने को कहता है। इसने मां आगे कहती है कि यहां सब कौन देखेगा। इस बीच साथ में गए युवक की आवाज आती है कि बड़ी अम्मा ये पैसे देते हैं कि नहीं, जिसके जवाब में वे कहती हैं कि खूब पैसे देते हैं, पूरा खर्चा पानी चलाते हैं। इससे 20 हजार रुपए कमा लेती हूं। इस दौरान अपने काम में व्यस्त मां कहती है कि गरीबी में मुंह हुईगा कारा और मोर बेटा हुईगा पुलिस वारा।
डीएसपी संतोष पटेल ने साझा किया वीडियो
ग्वालियर में पदस्थ हैं संतोष पटेल
बता दें कि जानकारी के अनुसार संतोष पटेल मध्यप्रदेश पुलिस में DSP के तौर पर ग्वालियर जिले में पदस्थ हैं। वह पन्ना जिले के अजयगढ तहसील के गांव देवगांव के रहने वाले हैं। पटेल अपने सादगी भरे जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

AROUND THE WEB

Bollywood

Featured